बिजली का खंभा गिरने से मासूम बच्चे की मौत: घर के बाहर खेल रहा था मासूम, सन्दी में पेड़ काटते समय टूटा खंभा
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी जालौन। शुक्रवार को आटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यहां बिजली का खंभा गिरने से कंचे खेल रहे देव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ग्राम सन्दी में घटित हुआ है। घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपने घर के बाहर लगे पेड़ को काट रहा था।
पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया
पेड़ को काटने के बाद जब उसे ट्रैक्टर से खींचा गया, तो वह बिजली के तारों पर गिर गया। इस वजह से बिजली का खंभा टूट गया और वहां कंचे खेल रहे बच्चों की तरफ गिरने लगा। अन्य बच्चे तो भाग निकले, लेकिन देव खंभे की चपेट में आ गया। मृतक देव के पिता राजेन्द्र कुशवाहा (रजन) गुजरात में पानी पूरी बेचने का काम करते हैं। वह परिवार में दादी की मृत्यु के कारण 20 जनवरी को गांव आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक की मां फूलन देवी, भाई गजेंद्र और बहन चांदनी का रो-रोकर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें