विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना शुक्रवार को समाप्त, विभाग ने लगाये 35 शिविर उपभोक्ताओं का कम रहा रुझान
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी लेकिन बकाएदार उपभोक्ता ने इसका फायदा उठाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है जबकि विभाग ने इसके लिए 35 शिविर लगाए है। विदित हो कि बकाएदार उपभोक्ताओ का बिल का अधिभार माफ करने के लिए विधुत विभाग ने दिसम्बर माह में एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी जिसके तहत इस योजना में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट दी गई थी और इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए विभाग उपभोक्ताओं के दर तक भी पहुँचा था इसके लिए उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव की अगवाई में गांव गांव शिविर भी लगाए गए थे जिसमें पंजीकरण के साथ बिल संशोधित भी किए गए हैं। विधुत उपखण्ड अधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा इस योजना में नगर के उपभोक्ताओं ने भाग लिया है जिसके तहत 3427 उपभोक्ताओं में से महज 21 प्रतिशत ने ही पंजीकरण कराया है तो महेवा में यह 16 प्रतिशत रहा है यहां इस श्रेणी के 2624 उपभोक्ता थे इसके खिलाफ ही उसरगाँव मे पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओ का प्रतिशत 14 रहा है यहां पर बकाएदार श्रेणी के 3698 उपभोक्ता थे हालाकि इस योजना को सबसे कम तबज्जों न्यामतपुर क्षेत्र में मिली है जहां 3882 उपभोक्ताओं में से महज 11 प्रतिशत के लगभग उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज की माने तो 31 जनवरी को यह योजना समाप्त हो जाएगी है जिसके बाद उपभोक्ताओं को बकाया बिल की धनराशि मय सरचार्ज के जमा करनी होगी।अवर अभियन्ता जितेन्द्र देव वर्मा के अनुसार समय सीमा समाप्त होते ही विभाग बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाएगा और किसी भी बकाएदार उपभोक्ता को बिजली नही जलाने दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें