सपाइयों ने भरी हुंकार, 2027 में बनाएंगे सपा की सरकार
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* धौरपुर व कुदारी में आयोजित 'पीडीए चर्चा चौपाल' में पीडीए को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
कोंच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में जिलाध्यक्ष दीपराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीडीए चर्चा चौपाल के तहत तहसील के गांव धौरपुर व कुदारी में पीडीए चर्चा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओं ने ग्रामीणों को पीडीए व सपा की नीतियों के बारे में बताया। चौपाल में पहुंचे लोगों ने समवेत स्वर में संकल्प लेकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में सपा के प्रत्याशियों को जिताकर लखनऊ भेजने में पूरी ताकत लगाकर सपा की सरकार बनाएंगे। इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव, महेश चंद्र विश्वकर्मा, जमींपाल सिंह गुर्जर, भरत पाल, रामानंद कुशवाहा, सतीश परिहार, महंत कृष्णपाल सिंह गुर्जर, राजेंद्र निरंजन, दशरथ पाल, शीलू गुर्जर, रवींद्र यादव, मुलायम कुशवाहा, आत्माराम पटेल, शैलेंद्र, जमाल उदीन, चिंपू निरंजन, रामजी गुर्जर, राजा सिंह, मुन्ना अंसारी, वीरेंद्र राठौर, कार्तिक पटेल, बब्बू पाल, कौशल प्रजापति, पंकज गुर्जर, राजू अहिरवार, परमात्मा शरण त्रिपाठी, नीरज गुर्जर आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें