दृढो़मर वैश्य समाज का 2 फरवरी को आयोजित 32 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का होगा विवाह, बैठक में रुप रेखा बनायी गयी
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। दृढो़मर वैश्य समाज के तत्वावधान वेदव्यास नगरी में 32 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में तकरीबन दो दर्जन जोड़ों की शादी सम्पन्न होगी जिसमें बड़ी संख्या में दान दहेज भी दिया जायेगा तथा गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। शुक्रवार को नगर के पदाधिकारियों की बैठक श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम संयोजक सन्दीप गुप्ता व संरक्षक सीताराम गुप्ता ने कहाकि 2 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। विवाह सम्मेलन में प्रदेश के कोने-कोने के अलावा अन्य प्रदेशों से भी समाज के लोग आयेंगे जिनके लिये नाश्ता व खाने का उचित प्रबन्ध किया गया है इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है जिनका वैवाहिक कार्यक्रम गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा काराया जायेगा तथा सभी की बारात भी निकाली जायेगी तथा आयोजन समिति की ओर से बैंड, सिंगारदान, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी, कूलर, पंखा, प्रेस, मेज, कुर्सी, कैसरोल, पानी गर्म करने का कैम्पर, दोहर, साड़ी, बक्शा, पायल, विछिया समेत बड़ी संख्या में समाज के सहयोग से सभी जोड़ों को उपहार दिया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी महिला पुरुष टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा ठक्कर बापा इण्टर कालेज के मैदान को सजाने की तैयारी पिछले चार-पांच दिनों से चल रही है।बाहर से आने वाले लोगों का गेट के मुख्य द्वार पर स्वागत की भी विशेष तैयारी रखी गयी है।बैठक में मुख्य रूप से कृष्णकुमार गुप्ता,सीताराम गुप्ता (कागज़ फ़ैक्ट्री),डॉक्टर राजेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,राजनारायण गुप्ता,राम कुमार गुप्ता,गगन गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,विनीत गुप्ता,सुनील गुप्ता,हरीमोहन गुप्ता,संजय गुप्ता,उमेश गुप्ता,सुशांत गुप्ता,राम किशोर गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अमन गुप्ता,संजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मोनू गुप्ता,प्रखर गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता एवं काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी दौरान महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरन गुप्ता, अंचल अध्यक्ष सुमन गुप्ता, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मोहनी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, रीना गुप्ता, सरिता गुप्ता, रूबी गुप्ता, मधु गुप्ता एवं काफ़ी संख्या में महिला मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें