कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गुढा में मामूली विवाद में 16 वर्षीय मासूम की मौत
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर गुढ़ा में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मामूली विवाद के दौरान 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेखपुर गुढ़ा निवासी बृजभान निषाद (16) पुत्र जयपाल निषाद शुक्रवार शाम लगभग 4.30 बजे अपने घर के सामने मौजूद था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग,जो शराब के नशे में धुत थे, उससे विवाद करने लगे। विवाद के दौरान उन लोगों ने बृजभान पर पत्थर फेंक दिया, जो कि उसके गुप्तांग में लगा। पत्थर लगते ही बृजभान गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कालपी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस जांच में जुटी, गिरफ्तारी के लिए फोर्स रवाना घटना के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें