संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शब-ए-बारात 13 फरवरी को-गौरी

चित्र
फोटो परिचय-अताउल्ला खां गौरी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। शाबान का चांद दिखते ही शब-ए-बारात की तारीख भी मुकर्रर हो गई है। 29 रजब जुमेरात को शाबान का चांद हो गया है इसलिए शाबान की पहली तारीख 31 जनवरी को 14 शाबान उल मुअज्जम यानी शब-ए-बारात 13 फरवरी जुमेरात को होगी। इस बात की जानकारी देते हुए तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी ने दी।उन्होंने बताया कि शब-ए-बारात  गुनाहों से निजात की रात है, अल्लाह से अपने गुनाहों से माफी मांगी जाती है। इस रात में सच्चे दिल से तौबा करने वाले को रब माफ कर देता है। इस रात में मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानो में खास चहल पहल रहती है और इबादत का खास एहतमाम होता है। इसके अलावा दुनिया से विदा हो चुके पूर्वजों की कब्रों पर जाकर उनके हक में दुआएं की जाती हैं व दूसरे दिन 15 शाबन को रोजा रखा जाता है जिसकी बड़ी फजीलत है। उन्होंने ने प्रशासन से मांग की है कि बिना कटौती पूरी रात विद्युत सप्लाई एवं मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों के आस-पास साफ सफाई चूना आदि की उचित व्यवस्था की जाए।

एसडीएम ने पकड़ा बगैर नंबर का बालू से भरा ओवरलोड ट्रक

चित्र
फोटो परिचय-एसडीएम ज्योति सिंह द्वारा पकड़ा गया बिना नंबर ओवरलोड ट्रक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। भ्रमण के दौरान शुक्रवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने बगैर नंबर का बालू से भरा ओवरलोड ट्रक पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे एसडीएम ज्योति सिंह पिंडारी रोड से गुजर रहीं थीं तभी कांशीराम कॉलोनी के नजदीक उन्हें एक बगैर नंबर का बालू से भरा ओवरलोड ट्रक निकलता हुआ नजर आया जिसे उन्होंने रोक लिया। मांगे जाने पर चालक द्वारा समुचित प्रपत्र न दिखाने पर एसडीएम ने ट्रक कोतवाली की सुरही चौकी में खड़ा करा दिया जबकि चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम ने बगैर नंबर के इस ओवरलोड ट्रक पर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग और एआरटीओ को पत्र जारी किया है।

एनएसएस शिविर में सिखाए गए स्वच्छता के गुर

चित्र
फोटो परिचय-स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते एनएसएस के स्वयंसेवक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शामिल स्वयंसेवकों को साफ सफाई और स्वच्छता के गुर सिखाए गए। महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर की उपस्थिति में आयोजित शिविर में सर्वप्रथम स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की और वहां लगे उपयोगी पेड़ पौधों की क्यारियां साफ कर पानी डाला। बाद में आयोजित गोष्ठी में कोऑर्डिनेटर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, सभी स्वयंसेवक अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। स्वच्छता से ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है और मनुष्य निरोगी काया के साथ जीवन जी सकता है। प्रभारी प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह और डॉ. सरताज खान ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का एक आधार है। सभी स्वयंसेवक अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन कर समाज को जागरूक करने का काम करें। स्वयंसेवक बल्दाऊ और मोहित ने घर का कूड़ा कचड़ा घर से दूर एक नियत स्थान पर ही ...

खेतों से लेकर राहगीरों तक से पूछताछ, एट से लेकर कोंच तक पुलिस का डेरा

चित्र
फोटो परिचय-कस्बे में सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगालती कोतवाली पुलिस कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * मामला एट थाना क्षेत्र के गांव अमीटा में बीए की छात्रा के सरे शाम मर्डर का कोंच। बुधवार की रात एट थाना क्षेत्र के गांव अमीटा में सरे शाम बीए की छात्रा के साथ घटी मर्डर की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद से ही हर किसी को घटना के खुलासे और उन हैवानों की गिरफ्तारी का इंतजार है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ही जनपद भर की कई पुलिस टीमें अपना-अपना काम कर रही हैं लेकिन अब तक कोई ठोस क्लू उसके हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीमें घटना स्थल के आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों से लेकर वहां से गुजरने वाले लोगों तक से पूछताछ करने में लगी हैं। एट-कोंच के बीच नियमित रूप से चलने वाली आपे व ई-रिक्शा चालकों को बुलाकर उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। एट में कोंच तिराहे से लेकर कोंच के आपे स्टैंड (मार्कंडेयश्वर तिराहे) तक लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस की टीमें खंगाल रहीं हैं। एसओजी की टीम भी लगातार वहां डेरा डाले है और क्लू पकड़ने के लिए छानबीन करने में जुटी...

नहर पुल पर बनाई गई पैराफिट वॉल, लगाए गए संकेतक पट्ट

चित्र
फोटो परिचय-नहर पुल पर बनवाई गई पैराफिट वॉल का निरीक्षण करतीं एसडीएम   कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * अखबारों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लिया अधिकारियों ने  कोंच। अखबारों में छपी खबरों का असर हुआ है। कोंच-पिंडारी रोड पर घुसिया नहर पुल पर पिछले कई महीनों से टूटी पड़ी पैराफिट वॉल के कारण हादसों को निमंत्रण मिल रहा था। दोनों ओर किसी प्रकार का कोई संकेतक पट्ट भी नहीं लगा था जिससे छोटे-बड़े कई हादसे भी हो चुके थे। शुक्रवार को बेतवा नहर प्रखंड प्रथम उपखंड प्रथम कोंच द्वारा नहर पुल की टूटी पड़ी पैराफिट वॉल का निर्माण पूरा करा दिया गया है, साथ ही प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उरई द्वारा पुलिया के दोनों ओर संकेतक पट्ट भी लगा दिए गए हैं। व्यापक जनहित से जुड़ी उक्त समस्या को लेकर अखबारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने उस समय मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और नहर विभाग से पत्राचार कर पैराफिट वॉल बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया था। ये अच्छी बात है कि अधिकारी अखबारों में छपी खबरों पर गंभीरता से संज्ञान लेकर समस्याओं का...

केवल पांच रुपये की बात थी, भिड़ गए दुकानदार और हो गई हाथापाई

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। महज पांच रुपए की उधारी की बात को लेकर बीच बाजार दुकानदार भिड़ गए और उनमें हाथापाई हो गई।  नगर के रामगंज बाजार में शुक्रवार की दोपहर पांच रुपए की उधारी की बात को लेकर दो पड़ोसी दुकानदारों में पहले बहस हुई। विवाद बढ़ा तो एक-दूसरे में जमकर हाथापाई भी हो गई। आसपास के अन्य दुकानदारों ने दोनों को समझा बुझाकर अलग कराया। बताया गया कि एक दुकानदार को दूसरे दुकानदार से पांच रुपये उधारी के लेने थे उसी को लेकर दोनों में हाथापाई हुई है। दोनों दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

नगर अध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया स्वागत सम्मान

चित्र
फोटो परिचय-भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक को सम्मानित करते कार्यकर्ता कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। भाजपा में हाल ही में कोंच नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुईं महिला नेत्री अंजू अग्रवाल और विधायक मूलचंद्र निरंजन का भाजपाइयों ने सम्मान किया। पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने भाजपा कार्यकर्ता शिवसिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान पर संजोए गए कार्यक्रम में शिवसिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक और नगर अध्यक्ष का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर एवं प्रभु श्रीराम का चित्र भेंट कर सम्मान किया। विधायक एवं पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि कार्यकर्ता आधारित पार्टी है भाजपा। कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत आती है तो अवगत कराएं, कार्यकर्ताओं की अनदेखी कभी भी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर संगठन को मजबूत बनाने में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद गुर्जर, संजीव निरंजन, धर्मेंद्र राठौर, बाबूराम पाल, अनिल अग्रवाल, अनिल वर्मा, प्रेमनारायण, मनीष नगरिया, तकदीर सिंह, प्रदीप वर्मा, दीपक मिश्रा,...

पानी गरम करते समय किशोरी की करंट लगने हुई मौत

चित्र
  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कैलिया में पानी गरम करते समय 14 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिया निवासी कन्हैयालाल की 14 वर्षीय पुत्री प्रतीक्षा शुक्रवार की सुबह नहाने के लिए इमर्सन रॉड से पानी गरम कर रही थी तभी उसको अचानक करंट लग गया और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो तत्काल उसे डॉक्टरों को दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। किशोरी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि कन्हैयालाल के 4 बच्चे थे जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है और एक 12 वर्षीय बेटा साथ रहता है।

तेज रफ्तार ट्रक और पानी ट्रेंकर में टक्कर तीन घायल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लगे पेड़ पौधों में पानी डालने वाले टैंकर को तेज रफ्तार डंफर चालक ने मारी टक्कर जिससे ट्रक ड्राइवर चालक सहित ट्रैक्टर चालक हुआ गंभीर रूप से घायल। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी को प्राथमिक उपचार किया गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर लगे पेड़ पौधों में पानी डालने के लिए चालक मोनू पुत्र सरमन ग्राम इकों अपना टैंकर लेकर पॉइंट नंबर 201 पर पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार आ रहे डंफर चालक इरफान पुत्र शब्बीर ग्राम गोदारा थाना खेड़ा घाट आगरा अपने क्लीनर आरिफ पुत्र शब्बीर ग्राम  थाना मलपुरा आगरा ने पानी के टैंकर में टक्कर मार दी उक्त टक्कर से ट्रक चालक क्लीनर सहित पानी के टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया यूपीडा पुलिस द्वारा सभी घायलों को  स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

तहबाजारी के नाम पर जबरन रसीद काट कर जेब से छीने तीन हजार रुपये

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। औरैया चौराहे पर तह बाजारी के नाम पर जबरन पर्ची काटकर जेल से 3000 रूप छीन लेने की शिकायत पीड़ित चालक ने जिला अधिकारी, नगर पालिका सहित  कोतवाली में की। धर्मेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी घड़ी वृंदावन में कोतवाली तथा जिलाधिकारी तथा नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शुक्रवार को कच्चा केला लेकर जालौन आया था तभी औरैया चौराहे पर कुछ लड़के आए उन्होंने तहबाजारी के नाम पर रुपए की मांग की मैं इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने जबरन रशीद काटकर गालियां दी और कॉलर पकड़कर जेब से जबरन 3000 रूप छीन लिए।

एंबुलेंस चालक द्वारा नसबंदी कराने आई महिलाओं को घर पहुंचाने के लिये मांगे जा रहे रुपये--शिकायत चिकित्सा अधिकारी से

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। नसबंदी शिविर में महिलाओं को घर पहुंचाए जाने के लिए एंबुलेंस चालक द्वारा 100 रूप की मांग किए जाने का मामला चिकित्सा अधीक्षक के पास मौखिक रूप से पहुंचने पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एंबुलेंस चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर  इस प्रकार की शिकायत मिली तो  कड़ी कार्रवाई होगी। मोहल्ला कछोरन निवासी महिला प्रियंका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को हो रहे नसबंदी शिविर में नसबंदी कराई गई उक्त महिला के परिजन रागनी तथा घर के लोगों द्वारा उसको घर भेजे जाने के लिए वहां तैनात एक नर्स जिसके माध्यम से उसकी नसबंदी हुई थी उससे कहा इस पर नर्स द्वारा वहां मौजूद एंबुलेंस चालक से उसे घर भेजे जाने के लिए कहा गया जिस पर एंबुलेंस चालक द्वारा  100  रूप मांगे जाने की बात की गई इस बात को लेकर रागनी तीमारदार द्वारा इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केडी गुप्ता से की, महिला की शिकायत पर डॉक्टर केडी गुप्ता ने मामले की जांच की वहां मौजूद एंबुलेंस चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कह...

गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत कुठौदा बुर्जुग में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जन चौपाल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास खण्ड जालौन के ग्राम पंचायत कुठौंदा बुजुर्ग में गांव की समस्या, गांव में समाधान जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना चाहिए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियो को मिल रहे लाभ का सत्यापन भी किया। किसानों से जुड़ी योजना में उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अधिक से अधिक कराई जाए। नमामि गंगे पेयजल योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल ठीक कराये और साथ ही पेयजल की समस्या न होने पाए। उन्होंने निर्देशित किया कि गांव में जो गरीब व्यक्ति है उनकी सूची को पंचायत भवन के बोर्ड में चस्पा करें साथ ही उनको सभी योजनाओ का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने गांव ...

बिजली का खंभा गिरने से मासूम बच्चे की मौत: घर के बाहर खेल रहा था मासूम, सन्दी में पेड़ काटते समय टूटा खंभा

चित्र
फोटो- मासूम बच्चे की फोटो हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। शुक्रवार को आटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यहां बिजली का खंभा गिरने से कंचे खेल रहे देव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ग्राम सन्दी में घटित हुआ है। घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपने घर के बाहर लगे पेड़ को काट रहा था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया पेड़ को काटने के बाद जब उसे ट्रैक्टर से खींचा गया, तो वह बिजली के तारों पर गिर गया। इस वजह से बिजली का खंभा टूट गया और वहां कंचे खेल रहे बच्चों की तरफ गिरने लगा। अन्य बच्चे तो भाग निकले, लेकिन देव खंभे की चपेट में आ गया। मृतक देव के पिता राजेन्द्र कुशवाहा (रजन) गुजरात में पानी पूरी बेचने का काम करते हैं। वह परिवार में दादी की मृत्यु के कारण 20 जनवरी को गांव आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक की मां फूलन देवी, भाई गजेंद्र और बहन चांदनी का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गुढा में मामूली विवाद में 16 वर्षीय मासूम की मौत

चित्र
फोटो-पुलिस जांच करती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर गुढ़ा में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मामूली विवाद के दौरान 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेखपुर गुढ़ा निवासी बृजभान निषाद (16) पुत्र जयपाल निषाद शुक्रवार शाम लगभग 4.30 बजे अपने घर के सामने मौजूद था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग,जो शराब के नशे में धुत थे, उससे विवाद करने लगे। विवाद के दौरान उन लोगों ने बृजभान पर पत्थर फेंक दिया, जो कि उसके गुप्तांग में लगा। पत्थर लगते ही बृजभान गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कालपी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस जांच में जुटी, गिरफ्तारी के लिए फोर्स रवाना घटना के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर द...

दृढो़मर वैश्य समाज का 2 फरवरी को आयोजित 32 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का होगा विवाह, बैठक में रुप रेखा बनायी गयी

चित्र
फोटो-बैठक में मौजूद पुरुष व महिलाएं हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। दृढो़मर वैश्य  समाज के तत्वावधान वेदव्यास नगरी में 32 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में तकरीबन दो दर्जन जोड़ों की शादी सम्पन्न होगी जिसमें बड़ी संख्या में दान दहेज भी दिया जायेगा तथा गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। शुक्रवार को नगर के पदाधिकारियों की बैठक श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम संयोजक सन्दीप गुप्ता व संरक्षक सीताराम गुप्ता ने कहाकि 2 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। विवाह सम्मेलन में प्रदेश के कोने-कोने के अलावा अन्य प्रदेशों से भी समाज के लोग आयेंगे जिनके लिये नाश्ता व खाने का उचित प्रबन्ध किया गया है इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है जिनका वैवाहिक कार्यक्रम गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा काराया जायेगा तथा सभी की बारात भी निकाली जायेगी तथा आयोजन समिति की ओर से बैंड, सिंगारदान, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी, कूलर, पंखा, प्रेस, मेज, कुर्सी, कैस...

रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। नया पटेल नगर के रहने वाले एक युवक ने मोबाइल पर धमकाते हुए रंगदारी मांगने का आरोप एक युवक पर लगाया है। उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  कस्बे के नया पटेल नगर निवासी राजेश राठौर पुत्र राधेलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कस्बे के ही रहने वाले युवक ने मोबाइल फोन पर उसे धमकाते हुए शराब पीने के लिए रंगदारी मांगी है। राजेश ने बताया कि इससे पहले भी वह उससे रंगदारी मांगता रहा है और मना करने पर गाली-गलौज करता है और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। राजेश ने पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सपाइयों ने भरी हुंकार, 2027 में बनाएंगे सपा की सरकार

चित्र
फोटो परिचय-ग्राम धौरपुर में आयोजित चौपाल में सपा जिलाध्यक्ष के साथ खड़े ग्रामीण  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * धौरपुर व कुदारी में आयोजित 'पीडीए चर्चा चौपाल' में पीडीए को मजबूत बनाने का लिया संकल्प कोंच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में जिलाध्यक्ष दीपराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीडीए चर्चा चौपाल के तहत तहसील के गांव धौरपुर व कुदारी में पीडीए चर्चा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओं ने ग्रामीणों को पीडीए व सपा की नीतियों के बारे में बताया। चौपाल में पहुंचे लोगों ने समवेत स्वर में संकल्प लेकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में सपा के प्रत्याशियों को जिताकर लखनऊ भेजने में पूरी ताकत लगाकर सपा की सरकार बनाएंगे। इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव, महेश चंद्र विश्वकर्मा, जमींपाल सिंह गुर्जर, भरत पाल, रामानंद कुशवाहा, सतीश परिहार, महंत कृष्णपाल सिंह गुर्जर, राजेंद्र निरंजन, दशरथ पाल, शीलू गुर्जर, रवींद्र यादव, मुलायम कुशवाहा, आत्माराम पटेल, शैलेंद्र, जमाल उदीन, चिंपू निरंजन, रामजी गुर्जर, राजा सिंह, मुन्ना...

बीए की छात्रा का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी

चित्र
फोटो परिचय-मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीणों की भीड़  फोटो परिचय-झाड़ियों से छात्रा का शव बाहर निकालती पुलिस  फोटो परिचय-मृतक खुशी की फाइल फोटो  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * अमीटा में अपने फूफा के यहां रह रही थी, बुधवार शाम से लापता थी युवती  कोंच। बुधवार शाम से लापता बीए की छात्रा का शव गुरुवार तड़के गांव से एक किमी दूर झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मामला सर्किल के थाना एट क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमीटा का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जांच पड़ताल की और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले के मुताबिक ग्राम रूरा कोतवाली उरई निवासी 19 वर्षीय खुशी चौहान पुत्री भगत सिंह एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा में अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के यहां पिछले करीब डेढ़ वर्ष से रह रही थी। खुशी आटा थाना क्षेत्र के नसीमपुर स्थित महाविद्यालय से बीए द्वितीय वर्ष की पढाई भी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों परीक्षा देने के लिए वह नसीमपुर में ही अपनी रिश्तेदारी म...

परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों ने याद किया बापू को

चित्र
फोटो परिचय-सरोजिनी नायडू पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे बापू का परिनिर्वाण दिवस मनाते कांग्रेसी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 77वें परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों ने याद करते हुए देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान का उल्लेख किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सरोजिनी नायडू पार्क में कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में संयोजित कार्यक्रम में कांग्रेससियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और मौन धारण करते हुए उन्हें नमन किया। कांग्रेसियों ने बापू के दिखाए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर समाजसेवा करने का संकल्प लिया। वहीं इस दौरान प्रयागराज कुंभ मेला में हुए हादसे में काल कलवित हुए श्रद्धालुओं के प्रति शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, श्रीनारायण दीक्षित, रामकिशोर पुरोहित, शमसुद्दीन सभासद, जाहिद, अनिल पटेरिया, अजय बरार, रज्जाक भाई, सुल्तान, शकील मकरानी, सुधीर रावत, लालजी तिवारी, नरेंद्र राठौर, बबलू श...

विधायक और पालिकाध्यक्ष ने लॉन्च किया ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल

चित्र
फोटो परिचय-इंडियन बैंक और पालिका कोंच के ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का शुभारंभ करते अतिथि  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * इंडियन बैंक और पालिका में ऑनलाइन कर संग्रहण प्रणाली को लेकर हुआ करार कोंच। नगरपालिका परिषद कोंच ने गुरुवार को इंडियन बैंक के सहयोग से ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का श्रीगणेश किया। विधायक और पालिकाध्यक्ष ने बैंक के अंचल प्रमुख की मौजूदगी में इस पोर्टल का डिजिटल फॉर्म में उद्घाटन किया। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को इस ऑनलाइन कर संग्रहण प्रणाली से मजबूती मिलेगी। कान्हा गोशाला के सामने स्थित नगरपालिका के सद्भाव मंडपम में गुरुवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख संतोष कुमार महाराणा और अग्रणी जिला प्रबंधक जालौन संदीप कुमार सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों ने ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का डिजिटल फॉर्म में उद्घाटन किया, बैंक के अंचल प्रमुख महाराणा ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, अभी तक 1...

प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजनाओं के लाभ हेतु आनलाइन आवेदन करें 15 फरवरी तक : सहायक निदेशक मत्स्य

चित्र
उरई(जालौन)। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना की विभिन्न मात्स्किीय परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिये ऑनलाइन आवेदन पाप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल htt//fisheries.up.govt.in दिनाँक 1 फरवरी 2025 से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाँक 15 फरवरी 2025 है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल htt://fisheries.up.govt.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य जालौन स्थान उरई से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को : सचिव

चित्र
उरई(जालौन)।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज राजीव सरन ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार को प्रातः 10 बजे से जनपद की समस्त दीवानी न्यायालयों में किया जायेगा। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के दिशा-निर्देशन में इस राष्ट्रीय लोकअदालत में दीवानी, राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना और पारिवारिक, वैवाहिक/दाम्पत्य विवाद से संबंधित वादों/मुकदमा, श्रम वाद, विद्युत एवं जल के बिल से सम्बन्धित शमनीय दण्ड वाद, मोटर   दुर्घटना प्रतिकर वाद, लघु एवं शमनीय आपराधिक वाद और धारा 138 एन0आई0एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स के मामले नियत किये जायेंगे। इनका निस्तारण परस्पर सुलह-समझौते अथवा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जायेगा।  प्री-लिटिगेशन स्कीम के अन्तर्गत मोबाइल/टेलीफोन के बकाया बिल और विभिन्न बैंकों के ऐसे बकायेदारों के मामले भी नियत किये जायेंगे, जिन्होंने कई वर्षो के बाद भी बकाया बिल या बैंक ऋण जमा नहीं किया है। ऐसे बकायेदारों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए और इस राष्ट्रीय लोकअदालत में उपस्...

डीएम द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की बैठक में आईं समस्याओं को शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक में व्यापार बन्धुओं द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्वक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनपद के औद्योगिक समस्याओं पर विचार-विमर्श के साथ-साथ योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। व्यपारियो की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए गए और व्यापारियों एवं उद्यमियों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी ऋण योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इंडियन और पाइप उद्योगों को विशेष निर्देश दिए। बिजली विभाग को कालपी से संबंधित फीडर की समस्या शीघ्र समाधान करने के लिए बजट की मांग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, हैंडलूम उद्यमियों की बिजली सब्सिडी को समायोजित करने की भी दिशा में कदम उठाने को कहा गया। पीडब्ल्यूडी विभाग को एट ...

सेवानिवृत्त कर्मचारी एव पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा जालौन द्वारा महाकुंभ हादसे में दिवंगत पुण्यात्माओं की महा शांति हेतु विकास भवन स्थित मंदिर में शांति पाठ एवं हवन पूजन कर अर्पित की गई श्रृद्धांजलि

चित्र
उरई (जालौन)। आज दिनांक जनवरी को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन शाखा जालौन की बैठक जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय विकास भवन उरई में हुई संचालन अंगद सिंह राजावत ने किया। बैठक में एजेंडानुसार बिंदुओं पर चर्चाएं हुई जिन्हें आज की कार्यवाही में अंकित किया गया ।बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर्व पर भगदड़ हादसे में दिवंगत पुण्यात्माओं की महा शांति हेतु पेंशनरों द्वारा पुरोहित श्री शैलेन्द्र जी सहित विकास भवन स्थित मंदिर प्रांगण में शांति पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि हवन पाठ में ईश्वर से  हवन आहुति देकर प्रार्थना की गई कि ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को महा शांति देते हुए प्रभावित परिजनों को धैर्य प्रदान करें। हवन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हरगोबिन्द दयाल श्रीवास्तव ,अंगद सिंह राजावत ,रामेश्वर दयाल कुशवाहा ,नानक चंद राजपूत अनिल कुमार श्रीवास्तव प्रहलाद ,मंगल सिंह निरंजन शिवनाथ कुशवाहा गीता पंचाल ,शोभा शर्मा ,अखिलेश खरे ,अनिल कुमार यज्ञिक आशुतोष मिश्रा ,जयराम कुशवाहा हरिराम ओमरे,सुल...

वरिष्ठ निरीक्षक वांट माँप विभाग के द्वारा की गयी सघन जांच व्यापारियों में फैली दहशत

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  रुरूगंज औरैया। खबर जनपद औरैया से सहायक नियंत्रक कानपुर मंडल कानपुर के आदेशानुसार आज वरिष्ठ निरीक्षक जी पी यादव विधिक माँप विज्ञान विभाग औरैया द्वारा रुरुगंज बिधूना में निम्नांकित प्रतिष्ठानों पर मौके पर जाकर जांच की गई. हैं। जो निम्नलिखित ह। दीप्ति दीक्षा ज्वेलर्स प्रो आलोक रुरुगंज औरैया कृष्णा हार्डवेयर  प्रोअमन दीप शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा गुरूगंज सेंगर मशीनरी स्टोर प्रो इंद्रपाल सिंह हार्डवेयर रुरुगंज  औरैया शिवेंद्र सिंह पुत्र मुकेश कुमार पशु अहार रुरुगंज अरुण कुमार पुत्र महावीर सिंह परचूनी विक्रेता रुरूगन्ज प्रियांशु पुत्र आनंद कुमार फ्रेविकेटर रुरूगंज राकेश कुमार पुत्र मिजाजीलाल फुटकर गल्ला विक्रेता रुरुगंज गुरु कृपा हार्डवेयर मशीनरी स्टोर प्रो ओम जी पोरवाल रुरूगंज सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार फल विक्रेता रुरूगंज बिधूना अरविंद कुमार पुत्र अहिबरन सिंह परचूनी विक्रेता रुरूगंज उत्तम पुत्र श्री सुरेंद्र चंद किराना विक्रेता रुरूगंज ईश्वर चंद पुत्र प्रयाग नारायण परचूनी विक्रेता रुरूगंज जमुना स्वीट हाउस प्रो सुदीप पुत्र चंद्र प्रकाश रुरूगंज बिधूना...

एसपी द्वारा 8 अभियोगों में अवैध रूप से बरामद मादक पदार्थ जलाकर कराया गया नष्ट

चित्र
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के 8 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 7.851 कि0 ग्रा0 मादक पदार्थ (अवैध गांजा, स्मैक, नशीला पाउडर कीमत करीब 03 लाख रूपये) को मेडीकल कॉलेज उरई के इन्सिनरेटर में जलाकर नष्ट किया गया।

एसपी द्वारा बर्चुअल जनसुनवाई में आईं शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को दिए गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई कर थानों/कार्यालयों में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

पुलिस कार्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दी गई श्रृद्धांजलि

चित्र
उरई(जालौन)। आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को पुलिस कार्यालय उरई में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

पचास वर्षीय किसान की खेत में रात में पानी लगाते समय हुई मृत्यु

चित्र
उरई(जालौन)। ग्राम हरदोई गूजर थाना एट निवासी किसान संतोष (50) पुत्र नेकसाई की खेत में रात में पानी लगाते समय मृत्यु हो गई।उपरोक्त संबंध में बताया गया है कि मृतक अपने खेत में पानी लगा रहा था। तभी सर्दी लगने से हृदय गति रुक जाने से मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है।आज सुबह जब गांव के अन्य किसान अपने-अपने खेतों की तरफ जा रहे तभी पड़ोसी किसान संतोष अपने खेत में मरा हुआ पड़ा था। जिसकी सूचना एट थाना पुलिस को दे दी गई है।

धार्मिक आस्था रखना जितना जरूरी है उससे अधिक अपने जीवन रक्षा करना भी आवश्यक है -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने प्रयागराज कुम्भ मेले में हुई भगड़ के बाद कई श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कईयों के घायल होनें की खबर पर दुःखद व्यक्त करते हुये, मृतक आत्माओं की शान्ति एवं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होनें की कामनाये की है, साथ ही सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि मानव समाज इतना अंधवक्त और धार्मिक आस्था में अपने जीवन की सुरक्षा भूल जाते है, जबकि धार्मिक ग्रंथ के अनुसार सर्व प्रथम अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुये मानव समाज सेवा करना ही प्रथम धर्म है, ना कि समाजिक एवं कानून व्यवस्था को बिगड़ना है, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने आम जनता से अपील करते हुये कहा कि जो भी श्रद्धालु कुम्भ नहाने जाने चाहते है वह लोग अभी हाल में ना जायें, क्योंकि व्यवस्था बनाये रखना भी हमारा पहला धर्म है।

भाजपा धोखेबाज पार्टी है इसे हर हाल में हटाना होगा -- दीपराज गुर्जर

चित्र
फोटो-कार्यक्रम में मौजूद लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालप(जालौन)। तहसील कालपीके विकास खंड महेवा के दमरास में मथुरा प्रसाद प्रधान जी की अध्यक्षता में पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका संचालन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा निस्वा ने किया। पीडीए जनचौपाल को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष दीपराज  गुर्जर ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली और धोखेबाज सरकार है इसे हर हाल में हटाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में  पीडीए  के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है। इसलिए आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी लोग गांव गांव जाकर पीडीए चर्चा चौपाल लगाकर लोगों को यही बताने आ रहें हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में हमें ऐसी भेदभाव पूर्ण सरकार को हटाना है। पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया ने कहा कि पीडीए जनचौपाल का मकसद पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जातियों के लोगों को समझाना है कि भाजपा के लोग किस तरह से हमें आपस में बांटकर सत्ता हथिया लेते हैं फिर हमारे पीडीए के लोगों पर ही अन्याय और अत्याचार...

विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना शुक्रवार को समाप्त, विभाग ने लगाये 35 शिविर उपभोक्ताओं का कम रहा रुझान

चित्र
फोटो- एसडीओ विद्युत हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी लेकिन बकाएदार उपभोक्ता ने इसका फायदा उठाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है जबकि विभाग ने इसके लिए 35 शिविर लगाए है। विदित हो कि बकाएदार उपभोक्ताओ का बिल का अधिभार माफ करने के लिए विधुत विभाग ने दिसम्बर माह में एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी जिसके तहत इस योजना में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट दी गई थी और इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए विभाग उपभोक्ताओं के दर तक भी पहुँचा था इसके लिए उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव की अगवाई में गांव गांव शिविर भी लगाए गए थे जिसमें पंजीकरण के साथ बिल संशोधित भी किए गए हैं। विधुत उपखण्ड अधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा इस योजना में नगर के उपभोक्ताओं ने भाग लिया है जिसके तहत 3427 उपभोक्ताओं में से महज 21 प्रतिशत ने ही पंजीकरण कराया है तो महेवा में यह 16 प्रतिशत रहा है यहां इस श्रेणी के 2624 उपभोक्ता थे इसके खिलाफ ही उसरगाँव मे पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओ का प्रतिशत 14 रहा है यहां पर बकाएदा...

विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आवाहन करने वाले हिन्दू वादी नेता नजर बन्द

चित्र
फोटो-हिन्दू संगठन के लोग  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। 30 जनवरी को सर्व हिंदू समाज के आवाहन पर एक शांतप्रिय धरना प्रदर्शन तहसील परिसर कालपी में आयोजित करने का आवाह्न करने वाले हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी नीलाम शुक्ला व एडवोकेट दीप चन्द्र सैनी को पुलिस अधीक्षक  जालौन के आदेशानुसार कालपी पुलिस ने कोतवाली कालपी में नजर बन्द  कर दिया चूंकि जनपद में धारा 144 लागू है जिसके चलते धरना-प्रदर्शन आदि प्रतिबंधित हैं। 30 जनवरी को धरना-प्रदर्शन का एलान  हिन्दू वादी नेता नीलाभ शुक्ला ने आवाह्न किया था। समस्त शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों,नौजवानों, किसानों, राजनेताओं एवं समस्त सनातन प्रेमियों से आवाहन किया गया था कि 30जनवरी 2025को  सभी लोग अपने-अपने कार्यों से विरत रहकर आयोजन को सफल बनाएं और सभी युवाओं का मार्गदर्शन करें ।  सनातन प्रेमियों की प्रमुख मांगे निम्न थी-- 1. ऐतिहासिक पौराणिक नगरी कल्प्रिया काशी विश्वनाथ की नगरी छोटी काशी से सुविख्यात कालपी की ऐतिहासिक इमारत सुभान गुंडा की हवेली जो कि रानी लक्ष्मीबाई के किले के ...

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार को लेकर मण्डप गाडकर कार्यक्रम की शुरुआत की

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर के यमुना पुल स्थित श्री बाई जी मन्दिर में 3 फरवरी बसन्त पंचमी पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा द्वारा आयोजित ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के तहत आज मन्दिर प्रांगण में मण्डप गाड़कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी में यमुना की बहती अविरल धारा के किनारे स्थित श्री बाई जी मन्दिर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा व परशुराम सेना द्वारा 3 फरवरी दिन सोमवार को आयोजित होने वाले ब्राह्मण बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार के मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो गये है पहली बार आयोजित होने वाले डेढ़ दर्जन के करीब ब्राह्मण बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।उसी क्रम में गुरुवार को मन्दिर प्रांगण में विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन के साथ 9 लोगों के द्वारा मण्डप गाड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू पाठक,डाक्टर बृजगोपाल द्विवेदी,ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश बाजपेई,मनोज पाण्डेय,सज्जन त्रिपाठी,राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी, अंकित पाठक आदि...

पुलिस महानिदेशक तकनीकी द्वारा नोडल अधिकारी एएसपी को सीसीटीएनएस के परफार्मेंस पर जिले को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर किया गया सम्मानित

चित्र
उरई(जालौन)। नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन श्री प्रदीप कुमार वर्मा को सीसीटी एनएस के Performance के सम्बन्ध में माह दिसम्बर 2024 में जनपद जालौन को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर  अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें मुख्यालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र को पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक जालौन को प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तप जप) संगठन की जालौन तहसील इकाई की बैठक में आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

चित्र
उरई(जालौन)। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तप जप) संगठन की तहसील जालौन इकाई की एक आवश्यक बैठक छठी माता मन्दिर पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता तहसील जालौन इकाई के तहसील अध्यक्ष ने की । इस बैठक में जिला संगठन की तरफ से जिलाध्यक्ष श्री हरीकिशुन सिंह करण मौखरी जी,जिला महामंन्त्री एवं व्यवस्थापक जी ने भाग लिया ।आज की बैठक में संगठन को विस्तार देने पर विचार विमर्श किया गया और यह तय किया गया कि किसी भी कंम्पनी का कोई भी ठगी पीड़ित हो ,किसी भी निवेशक का किसी भी ठग कंम्पनी या ठग क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में पैसा जमा हो ,हमें समाज के हर आखिरी व्यक्ति का भुगतान करवाना है ।और अभी हाल ही में जो लोनी अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एल यू सी सी) की ठगी का एक नया मामला सामने आया है उसके अभी किसी भी निवेशक के भुगतान के आवेदन जमा नहीं हुए हैं ।इसलिए बैठक में यह तय किया गया कि जल्द से जल्द कलेक्ट्रेट परिसर में भुगतान आवेदन जमा करवाने के लिए एकल खिड़की खुलवाने हेतु जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया जाएगा ।इस मौके पर तमाम ठगी पीड़ित निवेशक ,ऐजेंन्ट ,जालौन तहसील इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।

एआरटीओ विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत वाहन चालकों को हेलमेट -नो फ्यूल के तहत पेट्रोल पंपों के पास चेकिंग कर की गई कार्यवाही

चित्र
उरई(जालौन)।‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत आज सुरेश कुमार, वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा अपने प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से ‘‘नो हेलमेट’’ ‘‘नो फ्यूल’’ के तहत जनपद के पेट्रोल पम्पों के आस-पास बिना हेलमेट के वाहनों का संचालन करने व ईंधन भरवाने आने वालों के विरुद्ध चेकिंग की गयी। उक्त चेकिंग में सुरेश कुमार, वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  (प्रशा0/प्रर्व0), राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा जनपद के पेट्रोल पम्पों के आस-पास बिना हेलमेट के वाहनों का संचालन करने व ईंधन भरवाने आने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चैराहों व नेशनल हाइवे पर भी बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करने वाले चालकों के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी। अभियान में समस्त चालकों व आमजनमानस को यातायात/सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते...

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की बैठक का आयोजन आज : उपायुक्त

चित्र
उरई(जालौन)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रभात यादव ने बताया कि जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 30 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12:30 बजे रानी लक्ष्मीबाई सभागार (विकास भवन) उरई में आहूत की जानी है। अतः उद्यमी सघों के पदाधिकारियों तथा जनपद के उद्यमी बन्धुओं, (जिनकी उद्योग से सम्बन्धित कोई समस्या हो) उनसे अनुरोध है कि कृपया समस्या तथा सुझाव सहित एवं सम्बन्धित सभी अधिकारीगण विगत बैंठक के निर्णयों के अनुपालन में की गई कार्यवाही प्रगति सहित बैठक में भाग लेने का कष्ट करें ।

दरोगा पर लगाए आरोप, एसपी से की शिकायत

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे की वादिया ने थाना कैलिया में पदस्थ एक दरोगा पर तमाम आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  कैलिया निवासी महिला ने बुधवार को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी को संगम रायकवार बहला फुसलाकर भगा ले गया था और झांसी में रखकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत उसने थाने में की तो थाने में पदस्थ एक दरोगा जो मामले की विवेचना कर रहे हैं, ने तीन दिन टहलाने के बाद रिपोर्ट लिखी लेकिन पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं जोड़ी। उसने बेटी की जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, दरोगा ने वह प्रमाण पत्र भी फाड़ डाला। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने बेटी पर डॉक्टरी न कराने का भी दबाव बनाया और बेटी से अपने मन मुताबिक बयान करवाए। मामले को लेकर महिला ने एसपी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

महिला का सिर फोड़ कर लहूलुहान करने में दो महिलाओं सहित चार पर रिपोर्ट

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। घर के पिछवाड़े दीवार से सटा कर खूंटा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला को सिर में ईंटा मारकर लहूलुहान कर देने की घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।  कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर में मंगलवार की सुबह एक परिवार के लोगों ने पड़ोसी दंपत्ति को बुरी तरह मारापीट जिसमें महिला का सिर फट गया था और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई जिसका उपचार ग्वालियर में चल रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर में मंगलवार की सुबह करीब सवा दस बजे केदार सिंह यादव अपनी छत पर बैठे घर के पिछवाड़े रहने वाले राजकुमार को अपने घर के पिछवाड़े की दीवार से सटा कर खूंटा ठोंकने से मना कर रहे थे तो राजकुमार गाली-गलौज करने पर आमादा हो गया। केदार सिंह ने गालियां देने से मना किया तो राजकुमार उसके साथ हाथापाई करने लगा। अपने पति को बचाने आई केदार सिंह की पत्नी राजकुमारी पति को लेकर छत से नीचे आ गई तो राजकुमार, उसके पिता राधेश्याम तथा घर की महिलाएं अनीता व रीता उन्हें दौड़ाते हुए घर के भीतर घुस गए औ...

वारंटी को गिरफ्तार किया कैलिया पुलिस ने

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। थाना कैलिया पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष कैलिया राजीव कुमार बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं कांस्टेबल पंकज कुमार ने बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वारंटी रवींद्र कुमार निवासी ग्राम सामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है। अभियुक्त रवींद्र के विरुद्ध पूर्व में थाना कैलिया में दफा 138(बी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन है। तारीखों से गैरहाजिर रहने के चलते न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।