जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा नवदश सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन


वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा नवदश  सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सतीश पांडे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में नगर के करीब दर्जनों वरिष्ठ भागवताचार्यों का सम्मान समारोह भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरनारायण शास्त्री ने किया।कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक कार्यों को घरों और तीर्थ स्थलों पर आयोजित करना तथा सनातनियो में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते जा रहे धार्मिक आयोजनों का प्रचार प्रसार करना है। यह कार्यक्रम जी हां सेवा समिति के तत्वाधान में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को भिन्न-भिन्न जगह पर आयोजित किया जाता है। आचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि राम हमारी भक्ति हमारी शक्ति है। जी हां सेवा समिति नगर में जिम्मेदार व्यक्तियों का सम्मान और स्वागत करता है। यह कार्यक्रम नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया