होटल ढाबे चेक किए कोतवाल ने, संचालकों को दिए निर्देश
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। नए वर्ष को लेकर कहीं रंग में भंग न पड़े इसके दृष्टिगत कोतवाल ने नगर में छोटे-बड़े होटलों और ढाबों पर चेकिंग की। कोतवाल ने होटलों और ढाबों के संचालकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षात्मक विंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मंगलवार को कोतवाल अरुण कुमार राय ने पुलिस बल के साथ आशीर्वाद और अभिलाषा होटल के अलावा उरई रोड, नदीगांव रोड व नगर के अन्य स्थानों पर खुले तमाम होटलों और ढाबों की चेकिंग की। उन्होंने होटलों में रुकने वाले लोगों की इंट्री वाला रजिस्टर बारीकी से चेक किया। उन्होंने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बगैर प्रमाणित आईडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में न ठहरने दिया जाए। कोई व्यक्ति अथवा वस्तु संदिग्ध प्रतीत होती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। होटलों के अंदर शराब आदि मादक पदार्थ नजर नहीं आने चाहिए। अराजक तत्व अथवा शराबी हुड़दंग करते हैं तो कोतवाली पुलिस को सूचित करें। ढाबों पर चेकिंग के दौरान कोतवाल ने संचालकों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि ढाबों पर बैठाकर शराब किसी को भी न पीने दें, छोटे से छोटे झगड़े की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चेकिंग दल में भारी संख्या में पुलिस बल देख ढाबों पर बैठे तमाम युवाओं की हवा शंट हो गई। इस दौरान मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार, सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार, सागर चौकी प्रभारी अविनीश पटेल, खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें