आर एस एस द्वारा महाकुंभ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक थाली और एक थैला नगर अजीतमल से संग्रहित


वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अजीतमल में अनमोल कोल्ड ड्रिंक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक औरैया अनूप जी की अध्यक्षता में नगर अजीतमल टीम द्वारा नगर में आवाहन कर एक थैला और एक थाली एकत्र किए जा रहे हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ 2025 को स्वच्छ बनाने हेतु एक थैला और एक थाली नगर अजीतमल के सम्मानित सदस्यों द्वारा आरएसएस टीम द्वारा एकत्रित की जा रही है। नगर अजीतमल के जो भी महानुभाव एक थैला एक थाली का दान महाकुंभ में स्वच्छ महाकुंभ बनाने में देना चाहते हैं वह आरएसएस के नगर कार्यवाह विपिन चौबे जी से संपर्क 7900421051 कर सकते हैं।आज नगर में प्रयागराज में होने वाले हरित महाकुंभ के लिए एक थैला व एक थाली एकत्र करने के लिए जिला सह संघ चालक प्रो०उपेंद्र त्रिपाठी जी, जिला प्रचारक अनूप जी ,जिला पर्यावरण संयोजक नीरज त्रिपाठी जी,नगर कार्यवाह बिपिन चतुर्वेदी जी, प्रचार प्रमुख अमन द्विवेदी जी आदि नगर की टीम ने भ्रमण कर लोगों से एक थैला और एक थाली देने का आग्रह किया था उसी क्रम में आज बबलू दीक्षित के आवास पर एक थैला और एक थाली संग्रह की गई। इस मौके पर प्रभात दुबे, सतीश पांडे, बबलू दीक्षित, आलोक दिक्षित, अनुज बाजपेई, शिवाजी पांडे, यश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया