सर्दी में ठिठुरते वृद्ध को एसडीएम ने भिजवाया वृद्धाश्रम
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* रात्रि में एसडीएम ने जरूरतमंदों को ओढ़ाये कंबल, शेल्टर होम का लिया जायजा
कोंच। कस्बे के रेलवे क्रासिंग के समीप सर्दी से ठिठुर रहे एक वृद्ध को अकेला बैठा देख एसडीएम ज्योति सिंह ने उसके पास जाकर उसकी परेशानी जानी। जब उसने अकेले होने की बात कही तो एसडीएम ने उससे शेल्टर होम में ठहरने के लिए कहा लेकिन वृद्ध ने वृद्धाश्रम में रहने की इच्छा जताई। एसडीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से दूरभाष पर बात कर उस वृद्ध को वृद्धाश्रम में रहने के लिए भिजवा दिया। इधर, सर्द हवाओं के साथ पड़ रही गलन भरी सर्दी में दरिद्रों, असहायों और दीन दुखियों को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए सोमवार की रात एसडीएम ज्योति सिंह ने प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित नगर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर करीब आधा सैकड़ा कंबल वितरित किए। इसके बाद उन्होंने महंत नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा संचालित शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और वहां ठहरे लोगों के लिए अलाव, कंबल और बिस्तर की व्यवस्था देखते हुए एसडीएम ने निर्देश दिए कि अलाव बराबर जलते रहना चाहिए, ठहरने वाले लोगों को कंबल दिया जाए और बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति हो, उसे ठहरने दिया जाए ताकि सर्दी के मौसम में उसे रात्रि में यहां वहां न भटकना पड़े। बिजली पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें