गरीब और असहायों को तहसील प्रशासन ने बांटे कंबल

फोटो परिचय-गरीबों को कंबल वितरित करते प्रशासन में बैठे अधिकारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* एसडीएम ने कस्बे के इंडस्ट्रियल एस्टेट में जाकर गरीबों को ओढाए कंबल 
कोंच। बढ़ी शीतलहर में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंडक ने झुग्गीझोपड़ी वालो की बेचैनी भी बढ़ा दी है। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन पहले से तैयारियों में जुटा है। गरीब और बेसहारा नागरिकों को ठंड से राहत दिलाने के लिए सोमवार की सुबह एसडीएम ज्योति सिंह व प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल अपनी अधीनस्थों के साथ कस्बे के औद्योगिक आस्थान में झुग्गीझोपड़ियों में रहने वाले तीस जरूरतमंदों को कंबल ओढाए। एसडीएम ने बताया है कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी से बचाव के लिए अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था के साथ साथ गरीब और जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को कंबल भी उपलब्ध कराए जाएं। तहसील प्रशासन लगातार पात्र गरीब और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने में लगा है। इस दौरान सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

इंसेट में-
लेखपालों को 40- 40 कंबल दिए गए गांवों में बांटने के लिए
कोंच। शासन द्वारा तहसील कोंच में ग्यारह सौ कंबल जरूरतमन्दों को ठंड से बचाने के लिए भेजे गए हैं। प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक लेखपाल को 40- 40 कंबल दिए गए हैं जो गांवों में पात्र गरीब और असहाय लोगों को बांट रहे हैं।

इंसेट में- 
फोटो परिचय-जरूरतमंदों को कंबल देते कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी 

रॉयल फिटनेस क्लब की ओर से कालपी विधायक ने बांटे कंबल
कोंच। कस्बे के मियांगंज स्थित रॉयल फिटनेस क्लब के शुभारंभ मौके पर आयोजित कार्यक्रम में  कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जरुरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। विधायक व कार्यक्रम अध्यक्षता प्रो. वीरेंद्र सिंह निरजंन व अतिथियों का हाजी मुहम्मद अहमद, मुहम्मद उस्मान राईन, विशाल अहमद, अनीस राईन ने स्वागत किया। संचालन दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढ़ोरेलाल यादव ने किया। आभार विशाल अहमद ने ज्ञापित किया। इस दौरान चौ. श्यामसुंदर, शहर काजी बशीरउद्दीन, सिद्धार्थ दीवौलिया, अनिल वैद, प्रताप निरंजन, प्रियाशरण नगाइच, गजराज सिंह सेंगर, रामकिशोर ललिया,  मियां आरिफ अली शाह, हाजी सेठ नासिर मंसूरी, प्रमोद कुमार शुक्ला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, सभासद दंगल सिंह यादव, अनिल पटेरिया, अखिल वैद, प्रभुदयाल गौतम, शंभूदयाल स्वर्णकार, अनवर मंसूरी, महावीर यादव आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया