जिन्न बाबा के दर्शनों को उमड़ी भीड़, भक्तों ने छका भंडारा

फोटो परिचय-घुसिया में जिन्न बाबा के दर्शन करते लोग 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* घुसिया में जिन्न बाबा के स्थान पर लगा मेला
कोंच। ग्राम घुसिया में जिन्न बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार को हुआ। बाबा के दर्शनों को सुबह से देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही। हजारों भक्तों ने भंडारा भी छका। तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल प्रसिद्ध जिन्न बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार को किया गया। बाबा के दरबार में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और अपनी अपनी मन्नतें पूर्ण होने की कामना की। सुबह से देर रात तक बाबा के दर्शनों को लोगों की भीड़ लगी रही। मेले में ग्राम प्रधान गोमती कुशवाहा, जिलाध्यक्ष छात्र सभा सपा रामानंद कुशवाहा सहित ग्रामवासियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। मेले में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।ग्रामवासियों ने बताया कि मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग इस मेले के आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान मुन्ना खां, मकबूल खां, रामनरेश, रामजीवन महाराज, अमजद खां आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया