डरें नहीं, अपनी परेशानी हेल्पलाइन नंबरों पर साझा करें

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छात्राओं को एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों ने जागरूक किया। सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के मार्गदर्शन में संयोजित कार्यक्रम में महिला सिपाही पूजा और कुमकुम ने कहा, शासन द्वारा महिला हिंसा को रोकने और सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसी भी समय कहीं पर भी अगर कोई असामाजिक तत्व परेशान करता है तो चुप न रहें बल्कि हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि उस व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा उसे दिलाई जा सके। डरने की कोई जरूरत नहीं है। महिला सिपाहियों ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य 1सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को मिशन शक्ति से जुड़े जागरूकता पत्रक भी बांटे गए। विद्यालय की वार्डन वंदना वर्मा ने स्वागत करते हुए आभार जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया