नगर में नाम मात्र के लगाये जा रहे अलाव, राहगीर कड़ाके की सर्दी से हुये बेहाल

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। सर्दी ने शुरू किया अपना कहर सर्द हवा तथा सूर्य देवता के दर्शन न देने पर लोग पूरे दिन ठिठुरते नजर आए, नगर में अलाव  न जलने से राहगीरों तथा नगर वासी परेशान, लोगों ने देव नगर चौराहे तथा कोंच चौराहे पर कड़ाके की सर्दी तक दिन में भी  अलाव लगाए जाने की मांग की। 2024 की विदाई कड़ाके की सर्दी के साथ हो रही है, शनिवार को हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया और सर्दी अपने सबाब पर आती जा रही है सोमवार को सुबह से ही सर्दी के दबाव के चलते पूरा दिन लोग अस्त-व्यस्त रहे लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। तो वही नगर में नगर पालिका द्वारा लगाय जा रहे अलावा ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहे । लोगों ने बताया कि अलाव औपचारिकता  के लिए शाम में कुछ स्थानों पर  लगाए जा रहे हैं जो मात्र एक या दो घंटे तक ही जल रहे हैं ,लोगों ने उप जिला अधिकारी विनय मौर्य से मांग करते हुए कहा कि जब तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे हैं, और जब तक कड़ाके की ठंड  पढ़ने तक सबसे व्यस्त चौराहे देव नगर, कोंच चौराहा ,झंडा चौराहा तथा अस्पतालों में अलाव पूरे दिन जलाए जाने के आदेश जारी करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया