फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक कर मंडलायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की प्रगति पर हुयी चर्चा

निपुण विद्यालयों में प्रगति खराब होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

उरई जालौन। मंडलायुक्त झांसी मंडल, विमल कुमार दुबे, ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन में फ्लेगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत मिशन: उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता अभियानों को तेज करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी को जनवरी 2025 तक सभी अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण पूरा करने को कहा। पात्र परिवारों को 100% स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, शिक्षकों की उपस्थिति और छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। निपुण विद्यालयों में प्रगति खराब होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपस्थिति और अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। किसानों को समय पर बीज, खाद और सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने और फसल बीमा योजना की प्रगति पर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। भूमि संरक्षण विभाग की शिथिल प्रगति पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। मंडलायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने और योजनाओं की जमीनी स्तर पर नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सयुंक्त विकास आयुक्त ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया