पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अट्सू औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित रूवी पत्नी शिवदीप मुहल्ला श्रीनगर कस्वा अट्सू थाना अजीतमल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थिनी अपने प्लॉट लोहिया नगर अटसू दिनांक 27 दिसम्बर 2024 समय करीव 5:30 बजे शाम गयी थी। तभी लोहिया नगर निवासी भगवान दास पुत्र कालका प्रसाद, सर्वेश व देवेश पुत्रगण भगवानदास आकर प्रार्थिनी के साथ गाली-गलौज करने लगे और उपरोक्त लोगों ने मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया पीड़ित के चिल्लाने पर सर्वेश ने अपने परिवार के इंशू व अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व दो अन्य लोगों को बुला लिया तथा उनसे कहा कि आज साली को मार डालो तब यह लोग जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। लोहिया नगर निवासी संजय, उपेन्द्र दीपक आदि लोग आ गए जिन्होने प्रार्थिनी को बचाया उक्त विपक्षीगण कह रहे थे कि अगर दुवारा प्लॉट पर आयी तो जान से मार देगे। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें