कमिश्नर ने कान्हा गौशाला तथा नमामि गंगे योजना के बन रही टंकी का किया औचक निरीक्षण
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। झांसी मंडल झांसी के मंडलायुक्त ने जालौन की कान्हा गौशाला सहित नमामि गंगे परियोजना के तहत बन रही टंकी का किया औचक निरीक्षण, कान्हा गौशाला में साफ सफाई गोवंशों के चारा, भूसा तथा ठंड से गोवंशों को बचाए जाने के लिए हीटर आदि की उत्तम व्यवस्था को देख कमिश्नर ने संतोष जाहिर किया। इस दौरान कमिश्नर और डीएम ने गौवंश को अजवाइन तथा गुड़ भी खिलाया। कमिश्नर विमल दुबे द्वारा जालौन के छत्र साल इंटर कॉलेज के पीछे बन रही नमामि गंगे के तहत वॉटर टैंक का औचक निरीक्षण किया उसके निर्माण की भी गुणवत्ता को परखा। वहां मौजूद कारीगरों से चल रहे निर्माण में मसाला आदि के अनुपात के बारे में पूछताछ की इसके बाद नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे वहां पर संरक्षित 375 गोवंशों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा प्रत्येक गोवंशों को देखा चारा, पानी, भूसा तथा गौशाला में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था देख संतोष जाहिर किया। वहां मौजूद केयरटेकर से गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए हीटर तथा अलाव की व्यवस्था के बारे मे भी पूछताछ की, इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश पांडे, सीडीओ, एसडीएम विनय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुशील दोहरे ,आर आई अनूप कुमार , सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें