पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर एसडीएम से की मुलाकात

फोटो-फौजी उपजिलाधिकारी से बात करते हुए

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी जालौन। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह से मुलाकात कर पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को हो रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा। एसडीएम ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक कमांडर अनूप कुमार मेहरोत्रा, तहसील अध्यक्ष कैप्टन छेदा सिंह, तहसील उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सरदार सरसेला, और संगठन सचिव दिनेश निगम मौजूद रहे। जितेंद्र सिंह सरदार सरसेला ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के जीवन प्रमाण पत्र एवं दाखिल-खारिज में हो रही समस्याओं को विस्तार से बताया। इस पर एसडीएम ने सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की बात कही। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम से आशा जताई कि प्रशासन उनके मुद्दों का शीघ्र हल निकालेगा, ताकि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को राहत मिल सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया