हड़पने की नीयत से कराया दिव्यांग के प्लॉट का फर्जी बैनामा

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
 कोंच। कतिपय लोगों ने अवैध रूप से एक दिव्यांग व्यक्ति के प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से उसके प्लॉट का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। दिव्यांग ने इस तरह का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आनंद पुत्र मोहर सिंह दिव्यांग है और बैसाखी के सहारे चलता है। उसने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने करीब चार साल पहले 18 फरवरी 2021 को मोहल्ला गोखले नगर में गाटा संख्या 1334 स्थित एक प्लॉट उसके वास्तविक मालिकों से खरीदा था। इसके करीब दो वर्ष बाद फर्जी और कूटरचित तरीके से कुछ लोगों ने उसके इस प्लॉट के फर्जी बने मालिकों से क्रय कर लिया। हैरानी वाली बात यह है कि जो नए विक्रेता और क्रेता इस पूरी तस्वीर के फ्रेम का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उनमें से किसी का भी इस प्लॉट से दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। यह सब सिर्फ और सिर्फ उसके प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से किया गया है। आनंद ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया