सीओ से लगाई गुहार, छेड़छाड़ के आरोपी पर कार्रवाई हो

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए महिला ने सीओ को शिकायती पत्र दिया। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने मंगलवार को सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 29 दिसंबर की दोपहर करीब 1 बजे वह घर के अंदर नहा रही थी तभी मोहल्ले का ही एक युवक घर में घुस आया। अकेला मौका पाकर उक्त युवक ने उसे बुरी नियत से दबोच कर नीचे जमीन पर पटक दिया और बलपूर्वक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। बचाव में वह चीखी चिल्लाई तो मौके पर ससुर बचाने आया। जिसके बाद उक्त युवक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से  वह निडर हो गया और उसने घटना के अगले रोज रात करीब 9 बजे उसे फिर से उस समय धमकी दी जब वह  अपने पति के साथ बाइक से ननद के घर से वापस लौट रही थी। महिला ने मामले को लेकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया