कुंभ मेले के मद्देनजर एमपी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए एसपी ने

फोटो परिचय-नदीगांव थाने का निरीक्षण करते एसपी डॉ दुर्गेश कुमार 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पुलिस अधीक्षक ने किया नदीगांव थाने का मुआयना, बॉर्डर बेरियर व पुलिस सहायता के केंद्र भी देखे
कोंच। आगामी दिनों में शुरू हो रहे कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ दुर्गेश कुमार ने नदीगांव थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मध्यप्रदेश बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डर पर बेरियर व सहायता केंद्र पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद उन्होंने थाने का भी मुआयना किया।
रविवार की दोपहर पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार कोंच सर्किल के नदीगांव थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश बॉर्डर पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने आगामी महाकुंभ मेले देखते हुए बॉर्डर केां बेरियर पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें, अगर किसी पर शक भी होता है तो तुरंत उसकी तलाशी लेकर पूछताछ करें। इसके बाद वह नदीगांव थाना परिसर पहुंचे और उन्होंने बंदी गृह, कार्यालय, मैस आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता से बेहतर संवाद बनाने व जनता की सुरक्षा के लिए बेहतर पुलिसिंग के भी निर्देश दिए। सर्दी बढ रही है रात में गश्त पिकेट बढ़ाएं। इस दौरान सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, एसओ नदीगांव दिव्य प्रकाश तिवारी, एसएसआई शैलेंद्र कुमार, एसआई शिवम कुमार, अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया