गांव-गांव,पाँव-पाँव यात्रा को माधौगढ़ में मिला भारी जन समर्थन


माधौगढ़। राजा बुंदेला द्वारा पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चलाई जा रही गांव-गांव पाव पाव यात्रा को माधौगढ़ नगर में भारी जन समर्थन मिला, लोगों ने उत्साह के साथ उनका साथ देने का वादा किया। विद्यालयों से लेकर नगर के आमजन में राजा बुंदेला को सुनने के लिए आतुरता दिखी। दो सैकड़ा से ज्यादा लोगों के बीच राजा बुंदेला ने गांधी चबूतरा पर भी संबोधित किया। अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में द्वितीय चरण की गांव-गांव,पांव-पांव यात्रा माधौगढ़ नगर में पहुंची,जहां ऊषा वैंक्वेट हाल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर उन्हें बुंदेलखंड राज्य अलग बनने के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद यात्रा लिटिल एंजेल्स एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया,उसके बाद राजा बुंदेला और शिक्षक नेता अशोक राठौर ने संबोधित किया। सरस्वती ज्ञान दीप इंटर कॉलेज,ऋसभ पब्लिक स्कूल और बचपन किड्स वर्ल्ड स्कूल में भी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ और अलग राज्य की मांग का समर्थन मिला। गांधी चबूतरा पर सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य 12 मार्च 1943 को बनाया गया था,जिसके पहले मुख्यमंत्री कामता प्रसाद सक्सेना थे और राजधानी नौगांव थी। बाद में राजनैतिक शून्यता के कारण बुन्देखण्ड को राज्य को खत्म कर दो भागों में तोड़ दिया गया। लेकिन अपनी पहचान को फिर से जिंदा करने के लिए बुंदेलखंड राज्य बनाये जाने की मांग को लेकर राजा बुंदेला अपना सब कुछ छोड़कर गांवों में पैदल चलकर समर्थन मांग रहे हैं। जिसका उन्हें समर्थन भी मिल रहा है। इस दौरान डॉ आश्रय सिंह,शिक्षक नेता अशोक राठौर,सोनू चौहान,पुष्पेंद्र सिंह,सोनू हिम्मतपुरा,दीपक सिंह राजावत बेनाम ,केटी चितौरा,कौशलेंद्र सिंह,शत्रुघन सिंह सेंगर,मोहित दोहरे ब्लॉक प्रमुख,देवेंद्र सिंह सिरसा,कोमल सिंह,सतेंद्र भदौरिया,राजकिशोर गुप्ता,अजीत गुप्ता,शिवम हरौली,मुजीब खान,प्रिन्स वर्मा,शिवप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


इनसेट

गांधी चबूतरा पर प्रमोद ने खिलाया बुंदेलखंड का गुड़

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर यात्रा कर रहे राजा बुंदेला को माधौगढ़ का प्रसिद्ध गुड़ जब विक्रेता प्रमोद ने खिलाया तो राजा बुंदेला ने कहा,की अलग राज्य बन जाये तो यहां के किसान खुशहाल हो जाएंगे,जिस गुड़ और घी की पहचान ख़त्म होती जा रही,वह फिर से अपने अस्तित्व में आ जायेगी।


बुढ़नपुरा में अजीत उपाध्याय ने किया  स्वागत

बुढ़नपुरा गांव में राजा बुन्देला और यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत हुआ। जिसमें प्रधान ने अपना समर्थन पत्र भी सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने 10 जनवरी को यात्रा समापन के दिन बस लेकर उरई आने का वादा भी किया।


अलग राज्य बनने के मिलेंगे फायदे

छोटा परिवार, सुखी परिवार की तर्ज पर छोटा राज्य, सुखी राज्य भी होगा। उप्र विशाल भूभाग में फैले होने के कारण समुचित विकास में पीछे छूट जाता है। इसलिए खनिज संपदा से भरपूर बुंदेलखंड राज्य अलग बनने से यहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा और लोग पलायन के बजाय यहीं खुशहाल जीवन जीयेंगे।


संबोधन में जय जय बुंदेलखंड बोलकर जगाएं अलख

राजा बुन्देला, शिक्षक नेता अशोक राठौर ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने सामान्य संबोधन में राम-राम,सीताराम,हैलो,हाय के साथ जय जय बुंदेलखंड जरूर बोलें।


भाजपा सरकार होने का मिलेगा फायदा

राजा बुन्देला ने कहा कि बुंदेलखंडवासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार है और भाजपा की अटल बिहारी बाजपेयी सरकार के समय तीन राज्य बने थे,इन बार मोदी सरकार में भी बुंदेलखंड राज्य जरूर बनेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया