लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जगे कंज्यूमर, ओटीएस में सिर्फ 1134 ने कराया रजिस्ट्रेशन

फोटो परिचय-नदीगांव में कैंप लगाए बिजली विभाग 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पहले चरण में दो दिन शेष, डेढ़ करोड़ राजस्व आया, पांच हजार कनेक्शन उड़ाए गए 
कोंच। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का ब्याज माफ करने के लिए चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का पहला चरण 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है लेकिन बिजली विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी उपभोक्ता कुंभकर्णी नींद से बाहर नहीं आ सके हैं। पहले चरण की अंतिम तिथि में केवल दो दिन बाकी हैं लेकिन अब तक सिर्फ 1134 उपभोक्ताओं ने ही योजना के तहत पंजीकरण कराया है। उपखंड अधिकारी अनुरुद्ध कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड क्षेत्र में 28 हजार 467 ऐसे बकाएदार उपभोक्ता हैं जो ओटीएस की जद में आ रहे हैं, इनमें से सिर्फ 1134 उपभोक्ताओं ने ही अपना पंजीकरण कराया है। इन उपभोक्ताओं से डेढ़ करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया गया है। करीब 5 हजार की संख्या में कनेक्शन भी काटे गए हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया