जनपद के 11 गांव में श्मशानघाट बनाये जाने के लिये चयन प्रक्रिया हुई शुरू

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। गांव में अन्यत्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने परिवारी जनो का अंतिम संस्कार  के लिए परेशान होना पड़ता है। जिसकी मांग ग्रामीण ने आईजीआरएस के माध्यम से की थी। इस मांग पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि जनपद में 11 गांवों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाना है। जिनके चयन की कार्रवाई की जा रही है। कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव में अन्त्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ता है। गर्मी के मौसम में जहां लोगों को तपती धूप में खड़ा होना पड़ता है। तो बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। यदि बारिश हो रही हो अंतिम संस्कार के लिए यह तो कहीं और जाना पड़ता है या फिर बारिश रूकने का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि गांव में अंत्येष्टि स्थल को विकसित कर पर्याप्त इंतजाम किए जाएं ताकि लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए परेशान न होना पड़े। इस शिकायत का निस्तारण करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने शिकायतकर्ता को लिखित रूप से अवगत कराया है कि वर्ष 2024-25 में जनपद में 11 अंत्येष्टि स्थलों को विकसित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पहले ग्राम पंचायत के चयन की कार्यवाही की जाती है। ग्राम पंचायत का चयन होने के बाद अंत्येष्टि स्थल का विकास किया जाता है। अभी ग्राम पंचायत के चयन की प्रक्रिया जारी है। ग्राम पंचायतों का चयन होने के बाद अंत्येष्टि स्थल का विकास करा दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया