संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिवाइडर से टकराने के बाद चालक की मौत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। तेज रफ्तार टम्फर चालक डिवाइडर से टकराया, चालक की मौके पर हुई मौत। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पॉइंट नंबर 201 पर सिंगारपुर फतेहपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र भूरे उम्र 32 वर्ष औरैया से की ओर से अपने टम्फर से आ रहे थे वह टम्फर को स्वंय चला रहा था उसका टम्फर इतनी तेज रफ्तार में था कि वह उसे नियंत्रित नहीं कर सका और एक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरो द्वारा इसकी सूचना यूपीडा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका पंचनामा भर स्थानीय पुलिस द्वारा  पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

किसान पंजीकरण (फार्मर रजिस्ट्रेशन)15जनवरी तक अवश्य कराये--तहसीलदार श्रीष मिश्रा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट ०-जनसेवा केंद्र, गांव के पंचायत भवन में सहायक,लेखपाल के अलावा स्वंय पोर्टल भी करा सकते पंजीकरण  जालौन। भारत सरकार द्वारा कृषकों को प्रदान की जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। नये वर्ष 2025 में भारत सरकार के पोर्टल  https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पर पंजीकरण न कराने वाले कृषकों को अब प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पायेगा यह जानकारी तहसील दार श्रीष मिश्रा ने देते हुये बताया। तहसील दार तहसील क्षेत्र के सभी किसान भाईयों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि का लाभ प्राप्त करने हेतु किसान पंजीकरण अवश्य कराये। किसान अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर यथा शीघ्र अपना पंजीकरण करा ले, या फिर अपने ग्राम पंचायत भवन पर सम्बन्धित पंचायत सहायक, लेखपाल तथा कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है। कृषको द्वारा भारत सरका...

पार्टी के सदस्य को न्याय दिलाये जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट ०-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा दिया गया ज्ञापन जालौन। पार्टी के सदस्य को न्याय दिलाने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन  उन्होंने पार्टी सदस्य के खिलाफ अराजक तत्वों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने की मांग की।सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार परिहार ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी विनय मौर्य को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया की पार्टी के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह को आज तक न्याय नहीं मिल सका जबकि पीड़ित इसकी कई बार शिकायत दर्ज कर चुका है, तहसील समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई गई थी लेकिन आज तक उसे कोई भी न्याय नहीं मिल सका।

अन्ना गौवंश आज भी कहीं किसानों के लिये तो कहीं राहगीरों के लिये बने मुसीबत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। अन्ना गोवंश से किसान सहित नगर वासी परेशान, अन्ना गोवंश  जहां किसान की फसले नष्ट कर नुकसान पहुंचा रहे तो वहीं अन्ना गोवंश से राहगीर टकराकर चोटिल हो रहे हैं , नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर मंदिर के पास दो गोवंश आपस में लड़ने लगे गौवंश के आपस में लड़ने से मोहल्ले का रास्ता 1 घंटे तक जाम रहा इस दौरान एक बाइक चालक के टक्कर लग जाने से वह घायल होते-होते बचा। तो वहीं कुठौंडा बुजुर्ग में अन्ना गोवंश द्वारा गांव में आतंक मचाया जा रहा है यह अन्ना गोवंश गांव के अलावा किसानों के खेत में जाकर फसल नष्ट कर रहे हैं । सरकार द्वारा अन्ना गोवंशों को संरक्षित करने के लिए लाखों रुपए पानी की तरह बढ़ाए जा रहे हैं सरकार की योजनाओं का स्थानीय कर्मचारी ठेंगा दिखाकर उसकी धन राशि को फर्जी कागजात पर से खाना पूर्ति कर बंदर बांट कर रहे हैं।

नये वर्ष 2025 को लेकर रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज रंजना सिंह ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संदिग्धों से की पूंछ तांछ तथा यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिया

चित्र
फोटो-चौकी इंचार्ज चैकिंग करती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। नये वर्ष 2025 के आगमन को लेकर कालपी रेलवे की जीआरपी प्रभारी संजना सिंह ने यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुये सन्दिध व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस प्रशासन के लिये कोई त्यौहार या पर्व आने पर सुरक्षा बड़ा विषय होता है तथा अधिनिष्थों को इसी लिये निर्देश भी दिये जाते हैं। मंगलवार  31 दिसम्बर को इसकी झलक देखने को मिली तथा जीआरपी प्रभारी संजना सिंह ने चौकी मे तैनात सिपाहियों अंकित सचान, जितेन्द्र सिंह,सुशील सिंह के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ के अलावा स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से पूछताछ के साथ इण्टरसिटी एक्सप्रेस,मैमो,बरौनी मेल, साबरमती एक्सप्रेस,कुशीनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्रा कर रही सवारियों व उनके सामान की पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक पर यमुना नदी पर बने कालपी पुल की सुरक्षा का जायजा लिया तथा अधिनिष्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सेवानिवृत्ति पर तहसील कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
फोटो परिचय-सेवानिवृत्ति पर तहसील कर्मियों को विदाई देते अधिकारी व सहकर्मी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सेवानिवृत्त हुए लेखपाल, संग्रह अनुसेवक एवं होमगार्ड कर्मी को एसडीएम, प्रभारी तहसीलदार और कोतवाल ने आयोजित एक विदाई कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी। मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा और संग्रह अनुसेवक मुन्ना खां को विदाई देने के लिए तहसील में और सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड देव सिंह को विदाई देने के लिए कोतवाली में सहकर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम ज्योति सिंह, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल, कोतवाल अरुण कुमार राय, एसएसआई अभिलाष मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को ढोल नगाड़ों के बीच सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। साथी कर्मियों ने भी तिलक और माल्यार्पण कर विदा किया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों सहित विभागीय साथी कर्मी मौजूद रहे।

सर्दी में ठिठुरते वृद्ध को एसडीएम ने भिजवाया वृद्धाश्रम

चित्र
फोटो परिचय-शेल्टर होम का निरीक्षण करतीं एसडीएम ज्योति सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * रात्रि में एसडीएम ने जरूरतमंदों को ओढ़ाये कंबल, शेल्टर होम का लिया जायजा   कोंच। कस्बे के रेलवे क्रासिंग के समीप सर्दी से ठिठुर रहे एक वृद्ध को अकेला बैठा देख एसडीएम ज्योति सिंह ने उसके पास जाकर उसकी परेशानी जानी। जब उसने अकेले होने की बात कही तो एसडीएम ने उससे शेल्टर होम में ठहरने के लिए कहा लेकिन वृद्ध ने वृद्धाश्रम में रहने की इच्छा जताई। एसडीएम ने  जिला समाज कल्याण अधिकारी से दूरभाष पर बात कर उस वृद्ध को वृद्धाश्रम में रहने के लिए भिजवा दिया। इधर, सर्द हवाओं के साथ पड़ रही गलन भरी सर्दी में दरिद्रों, असहायों और दीन दुखियों को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए सोमवार की रात एसडीएम ज्योति सिंह ने प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित नगर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर करीब आधा सैकड़ा कंबल वितरित किए। इसके बाद उन्होंने महंत नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा संचालित शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं ज...

सीओ से लगाई गुहार, छेड़छाड़ के आरोपी पर कार्रवाई हो

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए महिला ने सीओ को शिकायती पत्र दिया। न गर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने मंगलवार को सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 29 दिसंबर की दोपहर करीब 1 बजे वह घर के अंदर नहा रही थी तभी मोहल्ले का ही एक युवक घर में घुस आया। अकेला मौका पाकर उक्त युवक ने उसे बुरी नियत से दबोच कर नीचे जमीन पर पटक दिया और बलपूर्वक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। बचाव में वह चीखी चिल्लाई तो मौके पर ससुर बचाने आया। जिसके बाद उक्त युवक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से  वह निडर हो गया और उसने घटना के अगले रोज रात करीब 9 बजे उसे फिर से उस समय धमकी दी जब वह  अपने पति के साथ बाइक से ननद के घर से वापस लौट रही थी। महिला ने मामले को लेकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

विद्या भारती के लक्ष्य की संकल्पना पर हुई परिचर्चा

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती शिशु वाटिका मंडी परिसर में मंगलवार को आचार्य दक्षता वर्ग एवं विद्या भारती के लक्ष्य की संकल्पना पर परिचर्चा की गई। मु ख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह ओमनारायण ने परिचर्चा में विद्या भारती के लक्ष्य को लेकर विचार व्यक्त किए। उपस्थित सभी आचार्यो ने विद्या भारती के लक्ष्य के प्रति आगामी योजनाएं, क्रियाकलाप, शिक्षण कार्य आदि आयामों पर अपने सुझाव रखे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी, प्रभारी नरेंद्र सिंह, पंकज वाजपेयी, नीतू गर्ग, सरोज खरे, सरला मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, विवेक तिवारी आदि रहे।

डरें नहीं, अपनी परेशानी हेल्पलाइन नंबरों पर साझा करें

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छात्राओं को एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों ने जागरूक किया। सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के मार्गदर्शन में संयोजित कार्यक्रम में महिला सिपाही पूजा और कुमकुम ने कहा, शासन द्वारा महिला हिंसा को रोकने और सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसी भी समय कहीं पर भी अगर कोई असामाजिक तत्व परेशान करता है तो चुप न रहें बल्कि हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि उस व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा उसे दिलाई जा सके। डरने की कोई जरूरत नहीं है। महिला सिपाहियों ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य 1सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को मिशन शक्ति से जुड़े जागरूकता पत्रक भी बांटे गए। विद्यालय की वार्डन...

होटल ढाबे चेक किए कोतवाल ने, संचालकों को दिए निर्देश

चित्र
फोटो परिचय-होटल के आगंतुक पटल पर पूछताछ करते कोतवाल अरुण कुमार राय  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। नए वर्ष को लेकर कहीं रंग में भंग न पड़े इसके दृष्टिगत कोतवाल ने नगर में छोटे-बड़े होटलों और ढाबों पर चेकिंग की। कोतवाल ने होटलों और ढाबों के संचालकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षात्मक विंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंगलवार को कोतवाल अरुण कुमार राय ने पुलिस बल के साथ आशीर्वाद और अभिलाषा होटल के अलावा उरई रोड, नदीगांव रोड व नगर के अन्य स्थानों पर खुले तमाम होटलों और ढाबों की चेकिंग की। उन्होंने होटलों में रुकने वाले लोगों की इंट्री वाला रजिस्टर बारीकी से चेक किया। उन्होंने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बगैर प्रमाणित आईडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में न ठहरने दिया जाए। कोई व्यक्ति अथवा वस्तु संदिग्ध प्रतीत होती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। होटलों के अंदर शराब आदि मादक पदार्थ नजर नहीं आने चाहिए। अराजक तत्व अथवा शराबी हुड़दंग करते हैं तो कोतवाली पुलिस को सूचित करें। ढाबों पर चेकिंग के दौरान कोतवाल ने संचालकों को कड़े शब्...

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकास करता है-एडीएम

चित्र
फोटो परिचय-ग्राम रवा में पुरस्कृत बच्चों के साथ ग्रुप फोटो कराते अतिथि  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * डीपीएन पब्लिक स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण, गरीबों को दिए गए सरकारी कंबल  कोंच। साल के आखिरी दिन एम एलसी रमा आरपी निरंजन के गृह ग्राम रवा में डीपीएन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं और मेधावी विद्यार्थियों को एडीएम संजय कुमार ने पुरस्कार वितरित करते हुए कहा, कोई भी काम करो, पूरी लगन और मेहनत के साथ करो। जब पढ़ाई करो तो जमकर करो और खेलो तो जमकर खेलो। पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है। उन्होंने बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप लोग इतना विकास करें कि दूसरों को आपसे जलन हो और वे भी आपकी बराबरी करने पर विचार करें। डीपीएन पब्लिक स्कूल रवा में मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन एम एलसी रमा आरपी निरंजन, एडीएम संजय कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य नायक, एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन आदि ...

गांव-गांव,पाँव-पाँव यात्रा को माधौगढ़ में मिला भारी जन समर्थन

चित्र
माधौगढ़। राजा बुंदेला द्वारा पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चलाई जा रही गांव-गांव पाव पाव यात्रा को माधौगढ़ नगर में भारी जन समर्थन मिला, लोगों ने उत्साह के साथ उनका साथ देने का वादा किया। विद्यालयों से लेकर नगर के आमजन में राजा बुंदेला को सुनने के लिए आतुरता दिखी। दो सैकड़ा से ज्यादा लोगों के बीच राजा बुंदेला ने गांधी चबूतरा पर भी संबोधित किया। अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में द्वितीय चरण की गांव-गांव,पांव-पांव यात्रा माधौगढ़ नगर में पहुंची,जहां ऊषा वैंक्वेट हाल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर उन्हें बुंदेलखंड राज्य अलग बनने के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद यात्रा लिटिल एंजेल्स एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया,उसके बाद राजा बुंदेला और शिक्षक नेता अशोक राठौर ने संबोधित किया। सरस्वती ज्ञान दीप इंटर कॉलेज,ऋसभ पब्लिक स्कूल और बचपन किड्स वर्ल्ड स्कूल में भी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ और अलग राज्य की मांग का समर्थन मिला। गांधी चबूतरा पर सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य 12 मार्च 1943 को ...

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा नवदश सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा नवदश  सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सतीश पांडे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में नगर के करीब दर्जनों वरिष्ठ भागवताचार्यों का सम्मान समारोह भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरनारायण शास्त्री ने किया।कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक कार्यों को घरों और तीर्थ स्थलों पर आयोजित करना तथा सनातनियो में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते जा रहे धार्मिक आयोजनों का प्रचार प्रसार करना है। यह कार्यक्रम जी हां सेवा समिति के तत्वाधान में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को भिन्न-भिन्न जगह पर आयोजित किया जाता है। आचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि राम हमारी भक्ति हमारी शक्ति है। जी हां सेवा समिति नगर में जिम्मेदार व्यक्तियों का सम्मान और स्वागत करता है। यह कार्यक्रम नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनपद औरैया को बुंदेलखण्ड जालौन से जोड़ने वाले सबसे महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित मार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर

चित्र
जनपद जालौन के कस्बा जगम्मनपुर में निर्मित घर चबूतरों पर गर्ज रहा बुलडोजर  वीरेंद्र सिंह सेंगर  जगम्मनपुर जालौन। संपूर्ण प्रदेश में बुंदेलखण्ड जालौन और मध्यप्रदेश को जनपद औरैया से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भीखेपुर-जुहीखा राजमार्ग जो बनकर लगभग तैयार है वहीं जुहीखा पुल से वाया जगम्मनपुर माधौगढ़ जालौन मार्ग के निर्माण कार्य में भी तेजी देखी जा रही है जिसमें मार्ग निर्माण की परिधि में आने वाली सबसे अधिक घनी आबादी और पुराने बाजार की दूकानों को चिह्नित कर तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताते चलें कि जगमनपुर तीन जनपदों औरैया, इटावा और जालौन की सीमा पर लगा सेंगर राजघराने की रियासत होने के कारण यहां का बाजार भी अति प्राचीन और प्रसिद्ध है लेकिन पुराने समय से पुराने बाजार में लगीं दुकानों के मार्ग निर्माण परिधि में आ जाने से एक बार जहां बाजार में स्थित दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बाजार में स्थित दुकानों को भारी नुकसान पहुंच रहा है जिससे दुकानदारों में कुछ रोष के साथ-साथ मन अशांत देखा जा रहा है वहीं इस महत्वपूर्ण मार्ग से होने वाले आवागमन और परिवहन के दृष्टि...

फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक कर मंडलायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और आयुष्मान  भारत जैसी योजनाओं की प्रगति पर हुयी चर्चा निपुण विद्यालयों में प्रगति खराब होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए उरई जालौन। मंडलायुक्त झांसी मंडल, विमल कुमार दुबे, ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन में फ्लेगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत मिशन: उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता अभियानों को तेज करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी को जनवरी 2025 तक सभी अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण पूरा करने को कहा। पात्र परिवारों को 100% स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, शिक्षकों की उ...

उत्तर प्रदेश राज्य चेयरमैन पद की कमान संभालेंगे अभिलाष दीक्षित व डिप्टी चेयरमैन वैभव मिश्रा बने संभागीय चेयरपर्सन संभाग लखनऊ अनिल अवस्थी

चित्र
उत्तर प्रदेश को अभिलाष दीक्षित देंगे योगी माडल वाला दम दिखेगा अन्य राज्यों में भी दमख  अभिलाष दीक्षित व वैभव मिश्रा एवं अनिल अवस्थी ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में राष्ट्रपति के निजी सचिव की उपस्थिति में ली राज्य के सभापति एवं उप सभापति पद की शपथ वीरेंद्र सिंह सेंगर  लखनऊ। राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रपति के निजी सचिव सतवीर सिंह राणा जी के द्वारा शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप फिल्म अभिनेता शाहबाज खान एवं केंद्रीय मंत्री श्री सुकांता  मजूमदार एवं चीफ कमिश्नर एन एस जी एन पी आनंद व किशोर न्यायालय के न्यायधीश के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोग का उद्देश्य गरीब शोषित लोगों की संविधानिक दायरे में रहते हुए विधिक सहायता करना सभी वर्ग के लोगो तक पहुंचेगा न्याय जातिवाद व धर्मवाद की राजनीति से ऊपर उठकर बगैर किसी भेद भाव के सबको समान नजर से देखते हुए सभी पीड़ितों को कानूनी सहायता व मदद प्रदान की जाएगी योगी माडल की तरह ही उत्तर प्रदेश को अभिलाष दीक्षित एक नए दम के साथ राज्य चेयरमैन के पद पर ...

गाँव -गाँव, पांव -पांव पदयात्रा कुठोंदा, रैढ़र, बंगरा, कुरौती, सुल्तानपुरा,कैलोर, चितौरा आदि ग्रामों में किया भ्रमण

चित्र
कुठोंदा, रैढ़र, नावली, बरगुवां  कुरौती, सुल्तानपुरा,कैलोर, चितौरा, के ग्राम प्रधानों ने राजा बुंदेला को दिया समर्थन पत्र  माधौगढ़ जालौन। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा सोमवार को जनपद जालौन के  कुठोंदा, रैढ़र, बंगरा, कुरौती, सुल्तानपुरा,कैलोर, चितौरा,आदि गाँवों व कस्बों में भ्रमण किया एवं रात्रि विश्राम माधौगढ़ में होगा। रेंढ़र में प्रवेश पर पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। कैलोर गांव में सभा को संबोधित करते हुए राजा बुंदेला ने कहा कि "इस गांव से 50% प्रतिशत लोगों का पलायन हो चुका है , और अगर बुन्देलखण्ड अलग राज्य नहीं बना तो वो बुन्देलखण्ड के गांवों का भविष्य खतरे में है" इस अवसर पर राजा बुंदेला के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल होने वालों में शिक्षक नेता अशोक राठौर , यात्रा संयोजक डॉ आश्रय सिंह, शिवम् चौहान सोनू (अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन) , सुरेन्द्र पाल सिंह , प्रताप सिंह बुंदेला,  आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण शा...

पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अट्सू औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित रूवी पत्नी शिवदीप मुहल्ला श्रीनगर कस्वा अट्सू थाना अजीतमल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थिनी अपने प्लॉट लोहिया नगर अटसू दिनांक 27 दिसम्बर 2024 समय करीव 5:30 बजे शाम गयी थी। तभी लोहिया नगर निवासी भगवान दास पुत्र कालका प्रसाद, सर्वेश व देवेश पुत्रगण भगवानदास आकर प्रार्थिनी के साथ गाली-गलौज करने लगे और उपरोक्त लोगों ने मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया पीड़ित के चिल्लाने पर सर्वेश ने अपने परिवार के इंशू व अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व दो अन्य लोगों को बुला लिया तथा उनसे कहा कि आज साली को मार डालो तब यह लोग जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। लोहिया नगर निवासी संजय, उपेन्द्र दीपक आदि लोग आ गए जिन्होने प्रार्थिनी को बचाया उक्त विपक्षीगण कह रहे थे कि अगर दुवारा प्लॉट पर आयी तो जान से मार देगे। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

मण्डलायुक्त द्वारा डीएम-एसपी के साथ एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का जायजा ले संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का मण्डलायुक्त झाँसी मण्डल झाँसी/नोडल अधिकारी विमल कुमार दुबे के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जालौन नगर पालिका परिषद पेयजल योजना के अंतर्गत जालौन वाटर सप्लाई व ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में जल जीवन मिशन, हर घर जल टंकी व कलेक्ट्रेट में बन रही निर्माणाधीन रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने जालौन वाटर सप्लाई के बारे में जानकारी की जिस पर सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि रु० 4560.61 लाख की लागत से जालौन वाटर सप्लाई का कार्य किया जा रहा है जिसमे 09 नये ट्यूबबेल, 02 रिबोर ट्यूबबेल, 03 अवर जलाशय(क्षमता 500 किली०, 450 किली० एवं 600 किली०), 03 उच्च जलाशय(क्षमता 1550 किली०/22मी० स्टेजिंग, 1800 किली०/22मी० स्टेजिंग एवं 2350 किली०/22मी० स्टेजिंग) पाईप लाइन 120.10 किमी० तथा गृह संयोजन 14586 एवं तत्सम्बन्धित कार्य किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जनपद के भ्रमण कार्यक्रम में नव निर्मित परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया है, जिसमे अमृत-2 मिशन के अंतर्गत जालौन में साम...

भीषण शीतलहर में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने जलवाये अलाव

चित्र
उरई(जालौन)। कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश व बढ़ती शीतलहर ने आम गरीबों के आगे मुसीबत खड़ी कर दी है तो वहीं गरीबों को भीषण सर्दी से बचाव के लिए पालिका प्रशासन उरई के द्वारा शहर में अलावा जलवाये जाने के कोई प्रबंध नहीं किये गये यहीं पड़ रही भीषण सर्दी के मौसम में गरीबी और असहाय लोगों को राहत न मिलते देख जनपद में गरीबों और असहायों की मदद करने समाजसेवी के नाम से पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने शहर में घूमने वाले असहाय व गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए अलावा जलवाये जाने की ब्यवस्था कर दिखाई जिससे सर्दी में भटकने वाले सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस लेते हुए समाजसेवी यूसुफ अंसारी व उनके परिवार को दुआएं देते हुए देखे जा रहे है।ऐसे ही कुछ गरीब लोगों का कहना है कि इस भीषण सर्दी के मौसम में पालिका प्रशासन ने अलाव जलवाये जाने की ब्यवस्था नहीं की जो समाजसेवी ने शहर के अंदर कर दिखाई है।

आर एस एस द्वारा महाकुंभ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक थाली और एक थैला नगर अजीतमल से संग्रहित

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अजीतमल में अनमोल कोल्ड ड्रिंक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक औरैया अनूप जी की अध्यक्षता में नगर अजीतमल टीम द्वारा नगर में आवाहन कर एक थैला और एक थाली एकत्र किए जा रहे हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ 2025 को स्वच्छ बनाने हेतु एक थैला और एक थाली नगर अजीतमल के सम्मानित सदस्यों द्वारा आरएसएस टीम द्वारा एकत्रित की जा रही है। नगर अजीतमल के जो भी महानुभाव एक थैला एक थाली का दान महाकुंभ में स्वच्छ महाकुंभ बनाने में देना चाहते हैं वह आरएसएस के नगर कार्यवाह विपिन चौबे जी से संपर्क 7900421051 कर सकते हैं।आज नगर में प्रयागराज में होने वाले हरित महाकुंभ के लिए एक थैला व एक थाली एकत्र करने के लिए जिला सह संघ चालक प्रो०उपेंद्र त्रिपाठी जी, जिला प्रचारक अनूप जी ,जिला पर्यावरण संयोजक नीरज त्रिपाठी जी,नगर कार्यवाह बिपिन चतुर्वेदी जी, प्रचार प्रमुख अमन द्विवेदी जी आदि नगर की टीम ने भ्रमण कर लोगों से एक थैला और एक थाली देने का आग्रह किया था उसी क्रम में आज बबलू दीक्षित के आवास पर एक थ...

एम एल सी दंपत्ति बोले:मानव सेवा ही सच्ची माधव सेवा

चित्र
फोटो- एमएलसी व पिछडा वर्ग आयोग सदस्य व उपजिलाधिकारी कम्बल बांटते हुए तथा कार्यक्रम में मौजूद लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बाबा बालक दास ने समाज के कमजोर लोगों को मदद का दिया आश्वासन ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोग शेल्टर होम में रहें- एसडीएम मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वा धान में बांटे गए कम्बल वितरण समारोह की एस डी एम ने की सराहना कालपी जालौन। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता सावित्री बाई फुले की याद में आज माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी में मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में गरीब विकलांग, विधवा और वृद्ध लोगों को कम्बल बांटे गए करीब दो सैकड़ा लोगों को एक एक करके कम्बल ओढाये गए। निराश्रित लोग कम्बल पाकर खुशी से उछल पड़े। लोगों ने गदगद होकर संस्था के लोगों को आये हुए जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन को खूब जमकर सराहा। इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी जालौन झासी ललितपुर रमा आर पी निरंजन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बिना छत के न रहे और कोई ठंड से न मरे इसी उद्देश्य से हर नि...

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी की आयोजित संरक्षक मंण्डल की बैठक में वसन्त पंचमी 3 फरवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराये जाने का निर्णय लिया

चित्र
फोटो-बैठक में मौजूद लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की एक बैठक वरिष्ठ संरक्षक हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू जी के इन्दिरा नगर स्थित आवास पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामकरण दास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 3 फरवरी 2025 को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराये जाने की योजना तैयार की गई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के संरक्षक मण्डल की एक बैठक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामकरण दास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विप्र समाज द्वारा आगामी 3 फरवरी 2025 को बसंत उत्सव के अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम किए जाने की योजना तैयार की गई तथा धूमधाम के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजू पाठक, संरक्षक बृज गोपाल द्विवेदी, रामकुमार तिवारी एडवोकेट, राजेन्द्र द्विवेदी पुजारी जी, हरिश्चंद्र दीक्षित, आर एन शुक्ला, आनन्द शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश बाजपेई, शिवदत्त मोनस, प्रदीप तिवारी, विष्णु महन्त जी, नगर अध्यक्ष सज्जन त्रिपाठी, ग...

पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर एसडीएम से की मुलाकात

चित्र
फोटो-फौजी उपजिलाधिकारी से बात करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह से मुलाकात कर पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को हो रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा। एसडीएम ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक कमांडर अनूप कुमार मेहरोत्रा, तहसील अध्यक्ष कैप्टन छेदा सिंह, तहसील उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सरदार सरसेला, और संगठन सचिव दिनेश निगम मौजूद रहे। जितेंद्र सिंह सरदार सरसेला ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के जीवन प्रमाण पत्र एवं दाखिल-खारिज में हो रही समस्याओं को विस्तार से बताया। इस पर एसडीएम ने सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की बात कही। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम से आशा जताई कि प्रशासन उनके मुद्दों का शीघ्र हल निकालेगा, ताकि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को राहत मिल सके।

मण्डलायुक्त ने अकोढी दुबे में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी शिकायतें

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। मण्डलायुक्त झाँसी मण्डल झाँसी/नोडल अधिकारी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों के मौजूदगी में ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण करने के आदेश जारी किया गया।जन चौपाल में मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया। ग्राम पंचायत में हैंडपंप, नाली, खंडजा, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, महिला सम्मान, महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में ग्राम वासियों से जानकारी ली। ग्राम वासियों ने चकरोड पर अतिक्रमण की बात कही, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर सभी चकरोड पर अवैध अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार मुक्त, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ...

नगर में नाम मात्र के लगाये जा रहे अलाव, राहगीर कड़ाके की सर्दी से हुये बेहाल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। सर्दी ने शुरू किया अपना कहर सर्द हवा तथा सूर्य देवता के दर्शन न देने पर लोग पूरे दिन ठिठुरते नजर आए, नगर में अलाव  न जलने से राहगीरों तथा नगर वासी परेशान, लोगों ने देव नगर चौराहे तथा कोंच चौराहे पर कड़ाके की सर्दी तक दिन में भी  अलाव लगाए जाने की मांग की। 2024 की विदाई कड़ाके की सर्दी के साथ हो रही है, शनिवार को हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया और सर्दी अपने सबाब पर आती जा रही है सोमवार को सुबह से ही सर्दी के दबाव के चलते पूरा दिन लोग अस्त-व्यस्त रहे लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। तो वही नगर में नगर पालिका द्वारा लगाय जा रहे अलावा ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहे । लोगों ने बताया कि अलाव औपचारिकता  के लिए शाम में कुछ स्थानों पर  लगाए जा रहे हैं जो मात्र एक या दो घंटे तक ही जल रहे हैं ,लोगों ने उप जिला अधिकारी विनय मौर्य से मांग करते हुए कहा कि जब तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे हैं, और जब तक कड़ाके की ठंड  पढ़ने तक सबसे व्यस्त चौराहे देव नगर, कोंच चौराहा ,झंडा चौराहा त...

जनपद के 11 गांव में श्मशानघाट बनाये जाने के लिये चयन प्रक्रिया हुई शुरू

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। गांव में अन्यत्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने परिवारी जनो का अंतिम संस्कार  के लिए परेशान होना पड़ता है। जिसकी मांग ग्रामीण ने आईजीआरएस के माध्यम से की थी। इस मांग पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि जनपद में 11 गांवों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाना है। जिनके चयन की कार्रवाई की जा रही है। कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव में अन्त्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ता है। गर्मी के मौसम में जहां लोगों को तपती धूप में खड़ा होना पड़ता है। तो बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। यदि बारिश हो रही हो अंतिम संस्कार के लिए यह तो कहीं और जाना पड़ता है या फिर बारिश रूकने का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि गांव में अंत्येष्टि स्थल को विकसित कर पर्याप्त इंतजाम किए जाएं ताकि लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के ल...

पाइप लाइन डाले जाने से खुदी सड़कें हुई गड्ढों में तब्दील

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। नगर में डाली जा रही पाइप लाइन से मोहल्ले की सीसी इंटरलॉकिंग उखाड़कर गढ़ों में तब्दील किए जाने की शिकायत बागवान सेवा समिति ने झांसी से आए कमिश्नर से की। बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने कमिश्नर विमल कुमार दुबे को एक प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की की नगर में पाइप लाइन डाली जा रही है जिससे मोहल्ले गड्ढे में तब्दील हो गए हैं, ठेकेदारों द्वारा उक्त खोदी गई सड़क की मरम्मत न किए जाने से मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर कोई बीमार हो जाए तो उन्हें अस्पताल तक ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

कमिश्नर ने कान्हा गौशाला तथा नमामि गंगे योजना के बन रही टंकी का किया औचक निरीक्षण

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। झांसी मंडल झांसी के मंडलायुक्त ने जालौन की कान्हा गौशाला सहित नमामि गंगे परियोजना के तहत बन रही टंकी का किया औचक निरीक्षण, कान्हा गौशाला में साफ सफाई गोवंशों के चारा, भूसा तथा ठंड से गोवंशों को बचाए जाने के लिए हीटर  आदि की उत्तम व्यवस्था को देख कमिश्नर ने संतोष जाहिर किया। इस दौरान कमिश्नर और डीएम ने गौवंश को अजवाइन तथा गुड़ भी खिलाया। कमिश्नर विमल दुबे द्वारा जालौन के छत्र साल इंटर कॉलेज के पीछे बन रही नमामि गंगे के तहत वॉटर टैंक का औचक निरीक्षण किया उसके निर्माण की भी गुणवत्ता को परखा। वहां मौजूद कारीगरों से चल रहे निर्माण में मसाला आदि के अनुपात के बारे में पूछताछ की इसके बाद नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे वहां पर संरक्षित 375 गोवंशों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा प्रत्येक गोवंशों को देखा चारा, पानी, भूसा तथा गौशाला में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था देख संतोष जाहिर किया। वहां मौजूद केयरटेकर से गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए हीटर तथा अलाव की व्यवस्था के बारे मे ...

जिन्न बाबा के दर्शनों को उमड़ी भीड़, भक्तों ने छका भंडारा

चित्र
फोटो परिचय-घुसिया में जिन्न बाबा के दर्शन करते लोग  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * घुसिया में जिन्न बाबा के स्थान पर लगा मेला कोंच। ग्राम घुसिया में जिन्न बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार को हुआ। बाबा के दर्शनों को सुबह से देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही। हजारों भक्तों ने भंडारा भी छका। तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल प्रसिद्ध जिन्न बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार को किया गया। बाबा के दरबार में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और अपनी अपनी मन्नतें पूर्ण होने की कामना की। सुबह से देर रात तक बाबा के दर्शनों को लोगों की भीड़ लगी रही। मेले में ग्राम प्रधान गोमती कुशवाहा, जिलाध्यक्ष छात्र सभा सपा रामानंद कुशवाहा सहित ग्रामवासियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। मेले में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।ग्रामवासियों ने बताया कि मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग इस मेले के आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है...

गरीब और असहायों को तहसील प्रशासन ने बांटे कंबल

चित्र
फोटो परिचय-गरीबों को कंबल वितरित करते प्रशासन में बैठे अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * एसडीएम ने कस्बे के इंडस्ट्रियल एस्टेट में जाकर गरीबों को ओढाए कंबल  कोंच। बढ़ी शीतलहर में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंडक ने झुग्गीझोपड़ी वालो की बेचैनी भी बढ़ा दी है। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन पहले से तैयारियों में जुटा है। गरीब और बेसहारा नागरिकों को ठंड से राहत दिलाने के लिए सोमवार की सुबह एसडीएम ज्योति सिंह व प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल अपनी अधीनस्थों के साथ कस्बे के औद्योगिक आस्थान में झुग्गीझोपड़ियों में रहने वाले तीस जरूरतमंदों को कंबल ओढाए। एसडीएम ने बताया है कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी से बचाव के लिए अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था के साथ साथ गरीब और जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को कंबल भी उपलब्ध कराए जाएं। तहसील प्रशासन लगातार पात्र गरीब और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने में लगा है। इस दौरान सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे। इंसेट में- लेखपालों को 40- 40 कंबल दिए गए गांवों में बांटने क...

आदर्श प्रजापति सभा जालौन: नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

चित्र
हरिओम प्रजापति के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई जालौन। प्रजापति समाज के सशक्तिकरण और एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "आदर्श प्रजापति सभा जनपद-जालौन" की नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रजापति भवन, पटेल नगर उरई में भव्य रूप से संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष के रूप में छेदालाल प्रजापति (नेता जी, जालौन) ने जिम्मेदारी संभाली। उपाध्यक्ष का दायित्व जयपाल सिंह प्रजापति (पिण्डारी) को सौंपा गया। महामंत्री के रूप में अशोक कुमार प्रजापति (गिगौरा) और कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार प्रजापति (जालौन) नियुक्त हुए। संयुक्त मंत्री श्याम करण प्रजापति (सैदनगर), संगठन मंत्री रामअवतार प्रजापति (गालमपुरा), ऑडीटर प्रथम राकेश कुमार प्रजापति (नरछा), और ऑडीटर द्वितीय कृष्णकान्त प्रजापति (चमारी) ने भी शपथ ग्रहण की। समारोह के मुख्य अतिथि सीताराम प्रजापति (पूर्व प्राचार्य, राजकीय डिग्री कॉलेज, जालौन) ने सभी पदाधिकारियों को समाज के विकास हेतु समर्पित रहने की प्रेरणा दी। सदस्यता प्रभारी के रूप में मनोज प्रजापति (माधौगढ़), मुलायम सिंह प्रजापति (कालपी), डा. बृजमोहन प्रजापति (पिरौना), और रविन्द...

हड़पने की नीयत से कराया दिव्यांग के प्लॉट का फर्जी बैनामा

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट   कोंच। कतिपय लोगों ने अवैध रूप से एक दिव्यांग व्यक्ति के प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से उसके प्लॉट का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। दिव्यांग ने इस तरह का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आनंद पुत्र मोहर सिंह दिव्यांग है और बैसाखी के सहारे चलता है। उसने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने करीब चार साल पहले 18 फरवरी 2021 को मोहल्ला गोखले नगर में गाटा संख्या 1334 स्थित एक प्लॉट उसके वास्तविक मालिकों से खरीदा था। इसके करीब दो वर्ष बाद फर्जी और कूटरचित तरीके से कुछ लोगों ने उसके इस प्लॉट के फर्जी बने मालिकों से क्रय कर लिया। हैरानी वाली बात यह है कि जो नए विक्रेता और क्रेता इस पूरी तस्वीर के फ्रेम का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उनमें से किसी का भी इस प्लॉट से दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। यह सब सिर्फ और सिर्फ उसके प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से किया गया है। आनंद ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यूथ आइकन अवार्ड से नवाजी जाएंगी कोंच फिल्म फेस्टिवल की अर्पिता

चित्र
फोटो परिचय-अर्पिता सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की गोरखपुर यूनिट की प्रभारी हैं अर्पिता सिंह   कोंच। शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मुकम्मल मंच देने की कोशिश में जुटे कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की गोरखपुर यूनिट की प्रभारी अर्पिता सिंह को स्वामी विवेकानंद यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा जाएगा। फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक/ संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के दस सर्वश्रेष्ठ युवाओं को युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा जाना है जिसमें इस साल मिलने वाले अवार्ड में कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की गोरखपुर यूनिट प्रभारी अर्पिता सिंह का भी नाम सम्मिलित है। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि अर्पिता सिंह एक बहुआयामी युवा कलाकार हैं जो आधुनिकता एवं नवीनीकरण के इस दौर में विलुप्त होती लोक संस्कृति और पारंपरिक गीतों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए गायन एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को ज...

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जगे कंज्यूमर, ओटीएस में सिर्फ 1134 ने कराया रजिस्ट्रेशन

चित्र
फोटो परिचय-नदीगांव में कैंप लगाए बिजली विभाग  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पहले चरण में दो दिन शेष, डेढ़ करोड़ राजस्व आया, पांच हजार कनेक्शन उड़ाए गए  कोंच। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का ब्याज माफ करने के लिए चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का पहला चरण 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है लेकिन बिजली विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी उपभोक्ता कुंभकर्णी नींद से बाहर नहीं आ सके हैं। पहले चरण की अंतिम तिथि में केवल दो दिन बाकी हैं लेकिन अब तक सिर्फ 1134 उपभोक्ताओं ने ही योजना के तहत पंजीकरण कराया है। उपखंड अधिकारी अनुरुद्ध कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड क्षेत्र में 28 हजार 467 ऐसे बकाएदार उपभोक्ता हैं जो ओटीएस की जद में आ रहे हैं, इनमें से सिर्फ 1134 उपभोक्ताओं ने ही अपना पंजीकरण कराया है। इन उपभोक्ताओं से डेढ़ करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया गया है। करीब 5 हजार की संख्या में कनेक्शन भी काटे गए हैं। 

कुंभ मेले के मद्देनजर एमपी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए एसपी ने

चित्र
फोटो परिचय-नदीगांव थाने का निरीक्षण करते एसपी डॉ दुर्गेश कुमार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पुलिस अधीक्षक ने किया नदीगांव थाने का मुआयना, बॉर्डर बेरियर व पुलिस सहायता के केंद्र भी देखे कोंच। आगामी दिनों में शुरू हो रहे कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ दुर्गेश कुमार ने नदीगांव थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मध्यप्रदेश बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डर पर बेरियर व सहायता केंद्र पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद उन्होंने थाने का भी मुआयना किया। रविवार की दोपहर पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार कोंच सर्किल के नदीगांव थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश बॉर्डर पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने आगामी महाकुंभ मेले देखते हुए बॉर्डर केां बेरियर पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें, अगर किसी पर शक भी होता है तो तुरंत उसकी तलाशी लेकर पूछताछ करें। इसके बाद वह नदीगांव थाना परिसर पहुंचे और उन्होंने बंदी गृह, कार्यालय, मैस आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता से बेहतर संवाद बनाने व जनता की सुरक्ष...

संविधान क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

चित्र
जन समस्याओं का निस्तारण जागरूकता ही मुख्य विकल्प है-: अनिल अवस्थी प्रदेश महामंत्री मीडिया अधिकार मंच/संभागीय चेयरपर्सन राज्य विधिक अन्वेषण आयोग नई दिल्ली। क्षेत्र के स्पीकर हाल भारत का संविधान क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है, कार्यक्रम को डा.सैयद शाह आलम सहित उनके सहयोगियों की देखरेख में कार्यक्रम की महिला संचालक आशुती तिवारी एवं पाठक  के कुशल संचालन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति के निजी तत्कालीन सचिव सत्यबीर सिंह राणा, आशुतोष दीक्षित, डा. बिजय जोली विधायक भाजपा, डा. आनन्द कुमार, डा. अजीत ओझा, सुरेश शास्त्री अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली आदि अतिथियों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इसी दौरान दिबंगत पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की पुण्य आत्मा की शान्ति हेतु मौन धारण कर श्रद्धाजलि दी गई, प्रकाश कुमार चौधरी चेयर परिशन बिहार प्रदेश,  मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर सहित राज्य चेयरपर्सन अभिलाष दीक्षित, उपसभापति वैभव मिश्रा, प्रदेश महामंत...

एक मुश्त समाधान योजना के तहत ग्राम पंचायत अमावता में कैंप का आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपखंड अजीतमल में शासन द्वारा चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत आज विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अमावता में बड़े कुआं के पास कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को चलाई जा रही योजना का लाभ दिया गया। बताते चलें कि इस योजना में विद्युत बकाएदारों को लाभ देने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना लाभकारी साबित हो रही है इसी क्रम में अमावता में आज करीब एक दर्जन से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए तथा दो दर्जन से अधिक लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे गए, कनेक्शन काटने के बाबजूद विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर विद्युत चोरी का प्रावधान है, विद्युत उपभोक्ताओं को किस्तों के आधार पर बिल जमा करने का लाभ दिया गया एक महीने तक चलने वाली सत प्रतिशत छूट का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) कृष्ण मुरारी यादव, जेई विजय सिंह, शाहनवाज ऑपरेटर, अजय गुर्जर (एस एस ओ) सहित समस्त लाइनमैन अजीतमल मौजूद रहे।