टीबी रोगियों को जागरूक करेंगे टीबी चैंपियंस
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अयाना। टीबी यानी क्षय रोग खतरनाक है, दवा की डोज बीच में छोड़ने से बीमारी बढ़ जाती है, टीबी को जो हरा चुके हैं वह चैंपियन हैं। यही चैंपियन अब क्षय रोगियों और उनके परिवार को दवा के प्रति जागरूक करेंगे। शुक्रवार को सीएचसी अयाना में टीबी चैंपियंस को प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें कि जनपद के अयाना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को टीबी को पूर्ण रूप से हरा देने वालों को इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था द्वारा टीबी सर्वाइवर्स का प्रशिक्षण दिया गया, अधीक्षक ने बताया कि टीबी चैंपीयन वह हैं जो अपने उपचार के दौरान सजग रहे हैं, नियमित दवा ली है और नियमित जांच कराई है। अब यह टीबी चैंपियन अन्य सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जांच के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। बताएंगे कि टीबी रोग से घबराएं नहीं, उपचार पूरी तरह संभव है। चैंपियन यह भी बताएंगे कि कैसे नियमित दवा के सेवन, नियमित जांच से उन्होंने टीबी को मात दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें