किन्नर गुरु का लाखों का माल असबाब लेकर चंपत हुआ चेला किन्नर

फोटो परिचय- कोंच किन्नर गुरु सलमा का माल असबाब लेकर चंपत हुई चेला किन्नर आयशा 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पांच छह महीने खूब सेवा कर गुरु का भरोसा जीता, बाद में लाखों का चूना लगा दिया 
कोंच। पांच छह महीने तक सेवा खुशामद करके विश्वास जीतने वाले एक किन्नर चेले ने अपने किन्नर गुरु को लाखों का चूना लगा दिया और चंपत हो गया। किन्नर गुरु के किसी परिचित के माध्यम से आया था चेला और जब गुरु एक सम्मेलन में दिल्ली गई हुई थी तो मौके का फायदा उठाकर चेला दो लाख की नकदी और लाखों के जेवर लेकर फुर्र हो गया। किन्नर गुरु ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की है।
कस्बे में मोहल्ला भगतसिंह नगर की रहने वाली किन्नर गुरु सलमा के पास उनके कोई परिचित एक किन्नर को लेकर आए थे। उक्त नवागंतुक किन्नर का नाम आयशा निवासी वार्ड नंबर 20 मेन रोड परासिया जिला छिंदवाड़ा बताया गया। आयशा को सलमा ने अपना चेला बना लिया और सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। करीब पांच छह महीने तक आयशा ने अपने गुरु सलमा की खूब सेवा कर उनका भरोसा जीत लिया। पिछले दिनों सलमा एक सम्मेलन में दिल्ली गई हुई थीं। इसी बीच मौका पाकर आयशा अपने गुरु के करीब दो लाख रुपए नकद और लाखों के जेवर पार कर यहां से चलती बनी। सम्मेलन से लौटने के बाद सलमा को अपने चेले की कारस्तानी का पता चला तो उन्होंने अपने सूत्रों से आयशा का पता लगाने का प्रयास किया। बुधवार को सलमा ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि आयशा को सीहोर में उनके एक रिश्तेदार ने तीन दिन तक पनाह में रखा था। उन्होंने रिश्तेदार पर आयशा का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया