पत्नी की मौत के बारे में नहीं बता पाया शिवम, दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अयाना औरैया। शादी के पांचवे दिन हिमानी की मौत के मामले में उसके भाई ने बहनोई सहित आठ ससुरालीजन पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वह पत्नी की मौत के बारे में पुलिस को कुछ स्पष्ट न बता सका। बताते चलें कि जनपद के थाना अयाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने मुखविर की सूचना पर कुछ दिन पूर्व संदेहास्पद परिस्थित में फांसी के फंदे पर लटककर हुई मौत के हत्यारोपी शिवम निवासी करके का पुरवा की रविवार को सिखरना मोड़ के पास घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि पूछ-ताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद घर में रिश्तेदार रुके हुए थे। वह खेत पर बाजरे की फसल काटने गया था। देर शाम को वापस लौटने पर अधिक थकान होने पर वह छत पर जाकर सो गया था। सुबह छह बजे आंख खुलने पर जब वह कमरे में गया तो पत्नी का शव फंदे पर मिला। इससे डरकर वह घर से भाग गया। बता दें कि शिवम की शादी पांच नवंबर को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी हिमानी 19 के साथ हुई थी। शादी के पांचवे दिन उसका शव घर के कमरे में फंदे पर मिला था। मृतका के भाई हेमंत ने पति शिवम, ससुर चरन सिंह, सास राजकुमारी, जेठ सौरभ, गौरव, जेठानी आरती, रश्मि व ननद शिल्पी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पति को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें