कोंच में जुझारपुरा सोसायटी को मिली दो गाड़ी डीएपी, आज बंटेगी

फोटो परिचय-जुझारपुरा सोसायटी पर खाद की गाड़ी उतरती देखते किसान 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* कैलिया, तीतरा, पिरौना व दिरावटी केंद्रों को एक एक गाड़ी का आवंटन
कोंच। खाद से परेशान किसानों के लिए फिलहाल राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से केंद्रों पर हो रही मारामारी के बीच गुरुवार को कोंच के जुझारपुरा सोसायटी पर दो गाड़ी यानी आठ सौ बोरी की खेप आई है। खाद की गाड़ी की जानकारी होते ही वहां किसानों की भीड़ लग गई। इसके आवाला कैलिया, तीतरा, पिरौना व दिरावटी खाद केंद्रों पर भी जिला मुख्यालय से खाद की एक-एक गाड़ी आवंटित की गई है। जुझारपुरा किसान सेवा सहकारी के सचिव प्रियंक पांडे ने बताया कि गुरुवार को दो गाड़ी खाद की मिली है जिसको नियमित रूप से कल शुक्रवार को किसानों में वितरित की जाएगी। दिरावटी सहकारी समिति के सचिव अभिवन पटेल का कहना है कि एक गाड़ी आवंटन हुई है लेकिन अभी केंद्र पर नहीं आई है खाद आते ही किसानों को बांटी जाएगी।

इंसेट में-
दिनभर घनघनाते रहे केंद्र प्रभारियों के फोन
कोंच। कोंच में खाद न मिलने से भारी संख्या में किसान परेशान हाल घूम रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद केंद्रों पर खाद न होने के बाद भी केंद्र प्रभारी मौजूद रहे। केंद्रों पर किसानों का दिनभर तांता लगा रहा। कई किसान खिड़कियों से तो कई किसान केंद्र प्रभारियों के फोन घुमा घुमा कर शाम तक डीएपी खाद की गाड़ी की जानकारी लेते रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया