ग्राम मैनूपुर में घर में घुसकर मारपीट करने बाले चार लोगो के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो को किया गिरफ्तार

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम मैनपुर में घर में घुसकर मारपीट करना महंगा पड़ गया कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफतार भी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार की देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक को पीड़ित रामेश्वर पुत्र जयराम निवासी ग्राम मैनूपुर ने शिकायती प्रार्थनापत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सोमवार की शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे वह अपने घर पर था कि तभी सिपाही लाल पुत्र बाबूराम, छोटे लाल पुत्र बाबूराम,रोहित पुत्र सिपाही लाल,शिव कुमार पुत्र अज्ञात, सिपाही लाल का भान्जा निवासीगण मैनूपुर कालपी घर के अन्दर आये और गाली-गलौच करने लगे तथा मना करने पर लात घूसों व लाठी-डंडे से पीटने लगे जिससे उसके सीने में चोटे आई है जब मेरी बहू रोशनी पत्नी शैलेन्द्र व मेरी नातिन कु0 दीक्षा मुझे बचाने आई तो उन्हें भी मारा पीटा जिससे बहू रोशनी को भी चोटें आई हैं शोर शराबा सुनकर जब पड़ोसी जब बचाने के लिये दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी लेकर भाग निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के निर्देश पर पुलिस ने जांच के मामला सही पाये जाने पर चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 333,115 (2),352,351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुये जांच उपनिरीक्षक रमाकांत को सौपी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत