इंटरलॉकिंग से दूर होगी वर्षों पुरानी निकालने की समस्या
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पालिकाध्यक्ष ने किया 113 मीटर इंटरलॉकिंग का भूमि पूजन
कोंच। पिछले कई वर्षों से अपने घरों से निकलने में परेशानी झेल रहे तिलक नगर के लोगों के लिए खुशखबरी है, पालिका ने उनकी परेशानी सुन ली है। पालिकाध्यक्ष ने गुरुवार को इलाके में 113 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का भूमि पूजन किया है।
15वें वित्त से नगर पालिका तिलक नगर में मनोज पांचाल के मकान से हाकिम के मकान तक 9. 87 लाख की लागत से 3.77 मीटर चौड़ी व 113 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का गुरुवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने विधिविधान से भूमि पूजन कर सड़क निर्माणकार्य शुरू कराया। विद्वान पंडित नन्हें महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। पालिकाध्यक्ष ने कहा, इस इलाके में रहने वाले लोगों को काफी दिनों से कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता था जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रहीं थीं। पालिका ने संज्ञान लेकर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया है। इस दौरान सभासद रविकांत कुशवाहा, बादाम सिंह कुशवाहा, अनिल वर्मा, ओपी कुशवाहा, नरेंद्र विश्वकर्मा, मनीष नगरिया, सुमित रिछरिया, अनिल पटेल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें