ओवरलोड गिट्टी से भरे चार ट्रक पकड़े गए
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कोंच क्षेत्र से गुजर रहे ओवरलोड गिट्टी भरे चार ट्रक मंगलवार की देर शाम एसडीएम ज्योति सिंह और खनिज अधिकारी पकड़ कर कार्रवाई की है। तहसील क्षेत्र के पिंडारी सड़क मार्ग पर ओवरलोड गिट्टी भरकर निकल रहे चार ट्रकों को पकड़ लिया। मौके पर प्रपत्र भी अपूर्ण पाए गए। एसडीएम ने इनमें से एक ट्रक सीज कर एट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया जबकि तीन ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें