मानसिक स्वास्थ्य शिविर में रोगियों का परीक्षण कर किया गया जागरुक

फोटो परिचय-मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को देखते चिकित्सक 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएचसी में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बतौर अतिथि कहा, सरकार समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करती है ताकि उनका लाभ आम जनमानस को मिल सके। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते रहें।
पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और भाजपा नेता सुनील शर्मा के आतिथ्य में आयोजित शिविर की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की, तत्पश्चात सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य व स्टाफ के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में जिला अस्पताल से आईं साइक्लोजिस्ट डॉ. अर्चना विश्वास, डॉ. दिनेश सिंह व स्टाफ नर्स आकांक्षा देवी ने वहां मौजूद मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उन्हें दवा उपलब्ध कराई। उन्होंने रोगियों को जागरूक करते हुए कहा कि नींद नहीं आना, चिंतित रहना, चिड़चिड़ापन रहना, किसी भी काम में मन न लगना, बुरे विचार मन में आना, नशे का सेवन शुरू कर देना, भूत प्रेत का भ्रम होना जैसी समस्याएं मानसिक रोग की पहचान हैं। इन मानसिक रोगों का भी अन्य रोगों की तरह इलाज संभव है, बगैर समय गंवाए इलाज कराएं। इस दौरान डॉ. आरके गौर, डॉ. राजेश शर्मा, कपिल द्विवेदी, सत्येंद्र नारायण, अवधेश झा, अजय झा, सुशील चतुर्वेदी, किशन सोनी, नीलम, शिवकुमारी, सुरजीत, अमर सिंह, रामनारायण, सुधांशु, विजय, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत