जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस, बॉडी प्रोटेक्टर पहन गश्त की
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। पिछले दिनों संभल में हुई हिंसा के बाद समूचे राज्य में प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान भारी पुलिस बल बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर मस्जिदों के आसपास गश्त करता दिखाई दिया और शांतिपूर्ण ढंग से नमाज पढ़ी गई। इससे पूर्व गुरुवार की देर शाम पुलिस ने मौलानाओं के साथ कोतवाली में बैठक करके शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए बातचीत की।
संभल में हुई वारदात को लेकर अलर्ट पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में कस्बे की सभी मस्जिदों के आसपास गश्त की। इस दौरान पुलिस ने बॉडी प्रोटेक्टर पहन रखे थे। नमाज पुरसुकून माहौल में पढ़ी गई। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार राय, सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार दीक्षित, सागर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल, खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस ने गुरुवार को अच्छा खासा होमवर्क कर लिया था। कोतवाली में मौलानाओं के साथ बैठक के दौरान आपसी भाईचारे को लेकर उनसे बातचीत कर ली गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें