नहीं दूर हो रही खाद की किल्लत, केंद्रों पर हंगामा काटा रहे किसान

फोटो परिचय-सहकारी क्रय विक्रय समिति पर लगी किसानों की भीड़ 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* क्रय विक्रय पर खाद न मिलने से भड़के किसानों ने केंद्र कर्मचारियों पर लगाए आरोप
कोंच। पिछले कई दिनों से कस्बे के केंद्रों पर खाद न मिलने से किसान इन केंद्रों का चक्कर लगाते लगाते खुद घनचक्कर बन चुके हैं। मंगलवार को सहकारी क्रय विक्रय समिति पर डीएपी खाद लेने भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने खाद नहीं मिलने पर जमकर हंगामा काटा। किसानों ने खाद वितरण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और खाद वितरण कर रहे कर्मचारियों पर चहेतों को बैकडोर से खाद देने जैसे तमाम गंभीर आरोप भी लगाए।
किसानों का बुआई का अंतिम समय चल रहा है लेकिन उसके हाथों में डीएपी खाद न होने से बुआई लेट होती जा रही हैं। परेशान किसान रोजाना ही खाद केंद्र के चक्कर लगा लगा पर परेशान हो चुके हैं फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। केंद्र पर खाद की गाड़ी आते ही खत्म हो रही है। किसान खाद के इंतजार में दिन दिन भर गुजार रहे हैं। सोमवार की शाम सहकारी क्रय विक्रय समिति पर आई डीएपी खाद की गाड़ी मंगलवार की सुबह विरतण की गई लेकिन किसानों को खाद न मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा और विरतण व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों पर चहेतों को उपकृत करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

इंसेट में-
फोटो परिचय-किसान पुनीत 

तमाशबीन बने देख रहे किसान, अपनों को लुटा रहे खाद 
कोंच। मंगलवार को क्रय विक्रय पर लगी किसानों की भीड़ में मौजूद किसान पुनीत का कहना है कि केंद्र पर मौजूद कर्मचारी अपनों को खाद की बोरी लुटा रहे हैं और बाहर खड़े किसान तमाशा देख रहे हैं। ऐसी बाहियात स्थिति में भी जो जिम्मेदार हैं वे किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को एक समान खाद वितरित की जानी चाहिए, इसमें कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए।

इंसेट में-
महिला किसान- सुषमा देवी 

नियम से बंटे खाद तो ज्यादा किसानों तक पहुंचेगी 
कोंच। कस्बे की जयप्रकाश नगर निवासी सुषमा देवी का कहना है कि पहले तो केंद्र पर इक्का दुक्का ही डीएपी खाद की गाड़ियां आ रही हैं, ऊपर से केंद्र पर तैनात कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ती जा रही है। अगर नियम से केंद्र पर खाद का वितरण हो तो ज्यादा किसानों तक खाद पहुंच पाएगी, लेकिन खाद वितरण में हो रहे खेल से किसान परेशान घूम रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत