लोक अदालत के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर दिया बल
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजातपि की रिपोर्ट
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु समीक्षा बैठक संपन्न
उरई जालौन। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों और विधिक सेवा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय, उरई में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन ने की। बैठक में श्री सरन ने तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिवों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे वादकारियों, विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्गों को विधिक सेवाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने लोक अदालत के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया और प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग लेने का सुझाव दिया। बैठक में तहसीलदार उरई एस.बी. सिंह, तहसीलदार माधौगढ़ भुवनेन्द्र कुमार, और तहसीलदार कोंच जितेन्द्र सिंह पटेल सहित जिले के सभी तहसीलदार उपस्थित रहे। तहसील विधिक सेवा समितियों ने आयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें