साढ़े सोलह लाख से बनेगी बक्सेश्वर से काली माता मंदिर तक सीसी सड़क

फोटो परिचय-सीसी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन करते पालिकाध्यक्ष 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* निर्माण से पहले पालिकाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
कोंच। वार्ड नंबर 1 गांधीनगर (पूर्वी) में प्राचीन और सिद्धस्थल बक्सेश्वर शिव मंदिर से लेकर काली माता मंदिर तक करीब साढ़े सोलह लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए सोमवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने विधि विधान से भूमि पूजन किया।  सिंहवाहिनी मंदिर से बक्सेश्वर शिव मंदिर होते हुए काली माता मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी, खासकर बारिश के मौसम में कीचड़ से होने वाली परेशानी को देखते हुए पालिका के इस काम की काफी सराहना की जा रही है।  पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को विद्वान ब्राह्मणों द्वारा उच्चारित वेद मंत्रों के बीच पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिरों में दर्शनार्थ आना जाना होता है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए सीसी सड़क का निर्माण कराया जाना जरूरी था। इसके निर्माण पर लगभग साढ़े सोलह लाख की लागत आएगी। यह सड़क 410 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी होगी, निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा करा दिया जाएगा। इस मौके पर वार्ड सभासद महेंद्र सिंह कुशवाहा सहित मोहल्ले के तमाम लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत