जालौन अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जाने की मांग
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में डायलिसिस मशीन लगाई जाने की मांग समाजसेवी द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई। कुठौदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने उच्च अधिकारियों को एक प्रत्यावेदन भेजते हुए लिखा कि जालौन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 800 से लेकर 1000 तक मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। ग्रामीण अंचल माधवगढ़ रामपुर कुठौद, बंगरा, रेढर, नावली, शंकरपुर आदि से भी दूर-दराज से लोग अपना इलाज करने आते हैं। डायलिसिस को लेकर कुछ मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जालौन में स्थित अस्पताल में जनहित में डायलिसिस मशीन रखवा कर लोगों को इसका लाभ दिलाये जाने की गुहार ल गाई गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें