सूने घर से चोरों ने पार की नकदी
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में मंगलवार की रात चोरों ने एक सूने पड़े घर में घुसकर नकदी पार कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी इस्सार पुत्र अजीम खां की पत्नी मंगलवार को घर से बाहर कहीं शादी समारोह में गई हुई थी जबकि वह खुद कोंच में एक शादी में गया हुआ था और घर में ताला बंद था। रात के अंधेरे में चोर उसके कच्चे घर में पीछे के रास्ते से दाखिल हो गए और कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे 68 हजार रुपये चोरी कर आराम से निकल गए। बुधवार की सुबह शादी से वापस घर पहुंचे इस्सार को चोरी की घटना का पता चला। उसने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और गांव में एक खेत उसने बंटाई पर लिया हुआ था जिसमें धान की फसल की थी। धान की बिक्री से मिले पैसे रखे थे। उक्त घटना को लेकर फिलहाल पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें