सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण आज करेंगे जलशक्ति मंत्री

फोटो परिचय-पटेल प्रतिमा अनावरण को लेकर पंचानन पर होती तैयारियां 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। नगर के प्रमुख पंचानन चौराहे पर लगी भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा के अनावरण का इंतजार खत्म हुआ, 30 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे प्रतिमा का भव्य अनावरण उत्तर प्रदेश शासन के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कर कमलों से होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चलते हुए अंतिम दौर में हैं। इससे पूर्व इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन अपने आवास पर मंगलवार को एक बैठक प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर कर चुके हैं। विधायक ने अनावरण कार्यक्रम सूबे के जलशक्ति मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया, इसके अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इधर, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम से पूर्व साफ सफाई और सजावट से जुड़ी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। गौरतलब है कि पंचानन चौराहे का निर्माण नगरपालिका द्वारा कराया गया था और कुर्मी समाज द्वारा वहां करीब एक साल पहले सरदार पटेल की प्रतिमा लगवाई थी जो लंबे समय से अपने अनावरण की बाट जोह रही थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया