सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत ही पर्याप्त नहीं बल्कि सही दिशा में मेहनत करना आवश्यक: डीएम
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना की समीक्षा की छात्रों को सफलता के दिये टिप्स
उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और कोचिंग में तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत ही पर्याप्त नहीं है; सही दिशा में मेहनत करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास बनाए रखने का सुझाव देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी का बैकग्राउंड मायने नहीं रखता, क्योंकि सभी प्रतियोगी एक समान होते हैं। सफलता के मंत्र के रूप में जिलाधिकारी ने छात्रों को यह सलाह दी कि किसी और की सफलता का मार्ग अपनाने के बजाय अपना रास्ता खुद बनाएं, क्योंकि अपनी क्षमता और स्थिति को कोई और बेहतर नहीं जानता। उन्होंने छात्रों को सरकार द्वारा दी जा रही इस निःशुल्क कोचिंग का पूरा लाभ उठाने की अपील की। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, नीट जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है, ताकि सभी वर्गों के छात्र इससे लाभान्वित होकर सफलता की ओर अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें