बजरिया रामलीला में हुआ रामजन्म लीला का मंचन

फोटो परिचय-बजरिया रामलीला में तपस्या करते रावण कुंभकर्ण और विभीषण 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। श्री नवल किशोर रामलीला समिति बजरिया के तत्वाधान में चल रहे रामलीला महोत्सव में सोमवार रात्रि रामलीला रंगमंच पर रामजन्म लीला का सुंदर मंचन किया गया। महाराज मनु और उनकी पत्नी शतरूपा ने तपस्या कर भगवान श्री हरि विष्णु को प्रसन्न कर लिया और भगवान विष्णु ने उन्हें त्रेता युग में जब महाराज मनु अयोध्या नरेश दशरथ के रूप में जन्म लेंगे, के यहां पुत्र रूप में अवतार धारण करने का वरदान दिया। इधर रावण अपने अनुजों कुंभकर्ण और बिभीषण के साथ घनघोर तप करके ब्रह्मा को प्रसन्न कर लेते हैं और इच्छित वर प्राप्त कर धरती पर अत्याचार शुरू कर देते हैं। समय पर भगवान विष्णु दशरथ के यहां अपने अंशों भरत, लक्ष्मण और रिपुदमन के साथ अवतरित हो जाते हैं। रावण की भूमिका सीताराम नगरिया, कुंभकर्ण भवानी सेठ, विभीषण गौरव तिवारी, दशरथ नेमीचंद्र अग्रवाल, अग्निदेव शिवकुमार गुप्ता, मंदोदरी राजेंद्र बेधड़क, मेघनाद महेंद्र राणा, सुमित्रा संतोष सोनी, कौशल्या/सतरूपा सूरज शर्मा, मनु महावीर आचार्य, शंकर आकाश पाटकार, मय दानव विवान तिवारी, सखी लखन सिंह, वशिष्ठ रामू पटेरिया ने निभाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत