राम जानकी मन्दिर कालपी में आयोजित श्री मद भागवत कथा में राम श्याम महाराज ने श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म व भगवान अवतार की कथा सुनायी

फोटो परिचय- राम श्याम कथा सुनाते हुए

फोटो परिचय- कथा सुनती महिलाये

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। नगर के टरननगंज स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ के कथा व्यास राम श्याम महाराज ने भक्तजनों व श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म आदि कथाओं को सुनाकर भाव विभोर किया। राम जानकी मन्दिर में रामकुमार तिवारी (बुल्लन महाराज) द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन राम श्याम महाराज ने श्रोताओं को कथा सुनाते हुए कहा कि जव,जव धरा पर अत्याचार, दुरा चार पापाचार बढा है तब,तब प्रभु का अवतार हुआ है ! प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है ! उन्होंने कहा कि जव धरा पर मथुरा के राजा कंस के अत्याचार अधिक बढ गये तब धरती की करुण पुकार सुनकर श्री हरि विष्णु ने देवकी माता के आठवें पुत्र भगवान श्रीकृष्ण के रुप में अवतार लिया है ! तथा राजा कंस का वध किया ! धऱा पर आये संकट व बढे पाप को नष्ट करने व धर्म की स्थापना के लिए भगवान ने अनेक वार पृथ्वी पर अनेक रुप में अवतार लिया है ! त्रेता युग में लंकापति रावण  के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अवतार लिया तथा रावण व राक्षसों का वध किया ! उन्होंने श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण के संस्कार व आदर्शों की सीख लेने की बात कही तथा उन्होंने श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से धर्म,अर्थ,काम,   मोक्ष की महत्ता पर भी प्रकाश डाला है*कथा परीक्षित रामकुमार तिवारी व पत्नी रेखा तिवारी सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष व भक्तजन कथा में मौजूद रहे। लल्लू तिवारी व पवन तिवारी ने श्रोताओं को प्रसाद वितरण किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत