एआरटीओ के चेकिंग अभियान से हड़कंप, चार वाहन सीज

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

* पहले से खनन में पकड़े गए दो ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई की गई
कोंच। एआरटीओ ने कस्बे की सड़कों पर संदिग्ध वाहनों का धरपकड़ अभियान चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। अभियान में चार वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई की गई है। मंगलवार को एआरटीओ विनय कुमार पांडे ने कस्बे में संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ की गाड़ी देख आपे चालकों की हवा शंट रही। अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ ने बताया कि अभियान में चार संदिग्ध वाहन पकड़े गए हैं। जरूरी कागजात न होने पर एक डंपर, एक जेसीबी व दो आपे पकड़ कर सीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले से मिट्टी खनन में पकड़े गए एक ट्रैक्टर व एक ट्रैक्टर मशीन पर भी जरूरी कार्रवाई की गई हैं। उन्होंने मोटर मालिकों से अपील की है कि अपनी गाड़ियों के कागजात पूरे होने पर ही गाड़ियों का संचालन करें। पकड़े जाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत