होटल ढाबे चेक किए, शराब नहीं पिलाने की ताकीद की सीओ ने

फोटो परिचय-होटल के रिसेप्शन काउंटर पर जानकारी लेतीं सीओ

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने देर रात कस्बे के होटल ढाबों पर जाकर चेकिंग की और संचालकों को कड़ी हिदायत दी कि होटलों और ढाबों में अराजक तत्वों का जमावड़ा न होने दें न ही किसी को बैठकर शराब पीने की इजाजत दें। शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सीओ अर्चना सिंह ने कोतवाली प्रभारी, थानेदारों और पुलिस बल के साथ शनिवार रात कस्बे में संचालित होटलों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों की सघन चेकिंग की। उन्होंने भीतर जाकर वहां बैठे लोगों से पूछताछ की और होटल ढाबों के संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति होटल या ढाबे में बैठकर अगर शराब का सेवन करता पाया गया तो होटल या ढाबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को इत्तिला दें। अगर कोई यहां आकर गुंडागर्दी करता है तो पुलिस को बताएं। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, सागर चौकी इंचार्ज अविनाश पटेल, मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार व भारी पुलिस बल साथ में मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत