सीओ व कोतवाल ने रवा गांव जाकर किया निरीक्षण

फोटो परिचय-ग्राम रवा में यज्ञ और रामकथा को लेकर निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। आगामी 26 नवंबर से एमएलसी रमा आरपी निरंजन के गांव रवा में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 5 दिसंबर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में तमाम प्रख्यात साधु-संतों का भी समागम होगा। महोत्सव में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सीओ और कोतवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। सीओ अर्चना सिंह और कोतवाल अरुण कुमार राय ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के आने-जाने के रास्तों को देखा। सीओ ने कहा कि स्थानीय पुलिस के अलावा बाहर की पुलिस और पीएसी बल भी लगाया जाएगा, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इस दौरान भेंड़ चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 26 नवंबर को विशाल कलशयात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का श्रीगणेश होगा जिसमें देश के प्रख्यात कथा व्यास संत डॉ. स्वामी राघवाचार्य अयोध्या धाम के श्रीमुख से भगवद्कथाओं का रसास्वादन धर्मप्रेमी करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत