बोले पंचायत सहायक, फॉर्मर रजिस्ट्री के कामों से दूर रखा जाए
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री के कामों से उनको दूर रखने की मांग करते हुए ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन तहसीलदार ने लेने से इंकार कर दिया तो उन्होंने मौखिक तौर पर ही अपनी समस्या बताई।
कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्रित हुए। उन्होंने हालांकि अपनी समस्या को लेकर पहले ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन जब तहसीलदार ने उनको काम की अहमियत बताई तो उन्होंने मौखिक रूप से उनको अवगत कराया कि विकास खंड कार्यालय से जुड़े कामों के अलावा भी अन्य विभागों से संबंधित कार्य उनसे कराए जा रहे हैं जो गलत है। फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है लेकिन यह कार्य भी उन लोगों को करने के लिए कहा जा रहा है। पंचायत सहायकों ने इस कार्य से उनको दूर रखे जाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार, अंकित सिंह, पंकज, पूजा, नसरीन, नीलम, रानी आदि मौजूद रहे। पंचायत सहायकों द्वारा अब बीडीओ और जरूरत पड़ने पर सीडीओ को ज्ञापन देने की बात कही जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें