हर युग में प्रासंगिक है भगवान राम का जीवन चरित्र-विधायक
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* श्री नवलकिशोर रामलीला महोत्सव का फीता काटकर विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया भव्य शुभारंभ
कोंच। श्री नवलकिशोर रामलीला महोत्सव का रविवार रात भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा, भगवान राम विश्व भर के सनातनियों की आत्मा में रचे-बसे हैं। उनका जीवन चरित्र सभी युगों में प्रासंगिक है, लोग राम के आदर्शों से अगर थोड़ा बहुत भी ग्रहण कर सके तो उनका जीवन सफल हो जाएगा।
बजरिया स्थित रामलीला रंगमंच पर भगवान गजानन की पूजा अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं समाजसेवी अनिल वैद ने कहा, भगवान राम ने मर्यादाओं का पालन करते हुए समाज को संदेश दिया कि एक मनुष्य को किस तरह परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों में तादात्म्य बिठा कर चलना चाहिए। उन्होंने अधर्म का नाश कर धर्म पर चलना सिखाया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी ने राम को भारतीय संस्कृति का आदर्श निरुपित करते हुए कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने वनवास ने सीता अन्वेषण के दौरान समाज के सबसे दबे कुचले लोगों को संगठित किया, भीलनी शबरी के जूठे बेेर खाकर उन्होंनेे समाज को संदेश दिया कि कोई छोटा बड़ा नहीं होता बल्कि लोगों की सोच और कार्य ही किसी को छोटा और बड़ा बनाते हैं। संचालन राजेंद्र द्विवेदी ने किया। रामलीला समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, मंत्री मनोज पाटकार, आनंद दुवे, सोहन वाजपेयी, लला वाजपेयी, भास्कर दुवे, मनीष नगरिया, श्याम बिहारी तीते, अतुल चतुर्वेदी, अमित नगाइच, दिनेश सोनी, रंजन गोस्वामी, भास्कर सिंह माणिक्य, मोहनदास नगाइच, राजेंद्र निगम, बादामसिंह, ओपी कुशवाहा, विक्की दुवे, लकी दुवे, आवेश जाटव, मनोज इकड़या, रघुवीर कुशवाहा, आजाद उद्दीन, गौरव तिवारी, अनिल पटेल, प्रदीप वर्मा, बाबूराम पाल, मनोज मोर, धर्मेंद्र बबेले, हिम्मत यादव, पवन खिलाड़ी, अमरेंद्र दुवे, नृपेंद्र बबेले आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें