कोंच की बेटी की डीयू में नियुक्ति होने पर लोगों ने खुशी जताई
फोटो परिचय-श्रद्धा यादव
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कोंच नगर की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी श्रद्धा यादव का दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति होने पर लोगों ने खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी और कानपुर में जिला जज के पद पर कार्यरत रामशंकर यादव की मेधावी बेटी श्रद्धा की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति होने पर यादव समाज की एक बैठक सोमवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी के आवास पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। समाज के लोगों ने श्रद्धा की नियुक्ति होने पर खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। चौधरी धीरेंद्र व वरिष्ठ सपा नेता अमरचंद्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरनाम सिंह यादव ने कहा, पिता के पदचिन्हों पर चलकर बेटी ने न सिर्फ समाज बल्कि समूचे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। बेटी श्रद्धा क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। शिक्षा से ही जीवन संवर सकता है इसलिए बच्चों को हर परिस्थिति में अच्छी शिक्षा जरूर दिलाएं। इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष पालिका सभासद अमित यादव, महिला नेत्री राजेश्वरी यादव, सभासद दंगल यादव, शिक्षाविद अंकुर यादव, आशीष यादव, राहुल, राघवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें