छिटपुट कमियां मिलीं कान्हा गोशाला और नंदीशाला के निरीक्षण में
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* डॉग केयर सेंटर में भी जाकर व्यवस्थाएं देखीं पालिकाध्यक्ष ने
कोंच। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार की सुबह महंत नगर इलाके में अवस्थित कान्हा गोशाला और नंदीशाला के अलावा पास में ही स्थित डॉग केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान जो छिटपुट कमियां नजर आईं उन्हें तत्काल दूर किए जाने के निर्देश उन्होंने दिए। कान्हा गोशाला और नंदी शाला में पालिकाध्यक्ष ने साफ-सफाई व्यवस्था देखी और परिसर की पानी से धुलाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंशों के खाने के लिए प्रयुक्त होने वाले भूसा की गुणवत्ता देखी और प्रतिदिन हरा चारा डाले जाने के निर्देश दिए। पीने का हर रोज साफ पानी भरे जाने, सर्दी से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किए जाने और बीमार गोवंशों का तत्काल इलाज कराए जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। गोशाला के पास ही खाली पड़े मैदान में प्रतिदिन गोवंशों को दिन के समय छुट्टा कर उन्हें स्वच्छंद विचरने के लिए पालिकाध्यक्ष ने निर्देशित किया। वहीं डॉग केयर सेंटर में जाकर भी उन्होंने व्यवस्थाएं देखीं। सेंटर के टूटे पड़े गेट को जल्द दुरुस्त कराए जाने के लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन को कहा। निरीक्षण के बाबत पालिकाध्यक्ष का कहना है कि गोशाला की सभी व्यवस्थाएं लगभग ठीक पाईं गईं हैं, जो थोड़ी बहुत कमियां हैं उन्हें जल्द दूर करने के लिए संबंधितों को कहा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें